NCERT IX
Hindi
साखियां
संत-सुजान किसे कहते हैं ?
Answers
______________________________________
__________________
उत्तर➡
प्रस्तुत पाठ में कबीर जी के अनुसार वही व्यक्ति 'संत -सुजान ' है जो धार्मिक भेद - भावों से दूर रहता है और ईश्वर को अपने ही अंदर ढूंढने का प्रयास करता है।
सच्चे संत ईश्वर को न मंदिर में ढूंढते है और न ही मस्जिद में।
कबीर जी का कहना है कि ईश्वर तो सर्वव्यापी हैं और वह हर मनुष्य के अंदर ही वास करते हैं।
___________________________________
______________________
धन्यवाद :) ❤
सत सुजान किसे कहते ?
कवि संत सुजान उसे मानता है जो संप्रदायों और मतांतरों में नहीं भटकता। ऐसा व्यक्ति संप्रदायों की चिंता न कर निरपेक्ष भाव से केवल ईश्वर की भक्ति करता है। क्योंकि वह जानता है कि संप्रदाय तो ईश्वर की ओर ले जाने वाला मार्ग है। इनमें अच्छाइयां बुराइयां भी हो सकती है। ईश्वर इन सबसे परे हैं। ऐसी मान्यता के कारण ही कभी उन्हें सुजान संत कहते हैं।