Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

NCERT IX
Hindi

साखियां

संत-सुजान किसे कहते हैं ?​

Answers

Answered by MsPRENCY
12

______________________________________

__________________

उत्तर

प्रस्तुत पाठ में कबीर जी के अनुसार वही व्यक्ति 'संत -सुजान ' है जो धार्मिक भेद - भावों से दूर रहता है और ईश्वर को अपने ही अंदर ढूंढने का प्रयास करता है

सच्चे संत ईश्वर को मंदिर में ढूंढते है और ही मस्जिद में

कबीर जी का कहना है कि ईश्वर तो सर्वव्यापी हैं और वह हर मनुष्य के अंदर ही वास करते हैं

___________________________________

______________________

धन्यवाद :)

Answered by Anonymous
6

सत सुजान किसे कहते ?

कवि संत सुजान उसे मानता है जो संप्रदायों और मतांतरों में नहीं भटकता। ऐसा व्यक्ति संप्रदायों की चिंता न कर निरपेक्ष भाव से केवल ईश्वर की भक्ति करता है। क्योंकि वह जानता है कि संप्रदाय तो ईश्वर की ओर ले जाने वाला मार्ग है। इनमें अच्छाइयां बुराइयां भी हो सकती है। ईश्वर इन सबसे परे हैं। ऐसी मान्यता के कारण ही कभी उन्हें सुजान संत कहते हैं।

Similar questions