Geography, asked by maahira17, 11 months ago

NCERT कक्षा 12 भूगोल- भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य पाठ 1 आंकड़े : स्त्रोत और संकलन के सभी प्रश्न उत्तर

Answers

Answered by nikitasingh79
1

नीचे दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

(i) एक संख्या अथवा लक्षण को जो मापन को प्रदर्शित करता है, कहते हैं

(क) अंक (ख) आँकड़े (ग) संख्या (घ) लक्षण

(ii) एकल आधार सामग्री एकमात्र माप है

(क) तालिका (ख) आवृत्ति (ग) वास्तविक संसार (घ) सूचना

(iii) एक मिलान चिह्न में, फोर एंड क्रॉसिंग फिफ्थ द्वारा समूहीकरण को कहते हैं

(क) फॉर एंड क्रास विधि (ख) मिलान चिह विधि (ग) आवृत्ति अंकित विधि (घ) समावेश विधि (iv) औजाइव एक विधि है जिसमें

(क) साधारण आवृत्ति नापी जाती हैं। (ख) संचयी आवृत्ति नापी जाती है। (ग) साधारण आवृत्ति अंकित की जाती है। (घ) संचयी आवृत्ति अंकित की जाती है।

(v) यदि वर्ग के दोनों अंत आवृत्ति समूह में लिए गए हों, इसे कहते हैं

(क) बहिष्कार विधि (ख) समावेश विधि (ग) चिह्न विधि (घ) सांख्यिकीय विधि

https://brainly.in/question/15163958#

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए :

(i) आंकड़ा और सूचना के बीच अंतर l

(ii) आंकड़ों से आप क्या समझते हैं?

(iii) एक तालिका में पाद टिप्पणी से क्या लाभ हैं?

(iv) आंकड़ों के प्राथमिक स्रोतों से आपका क्या तात्पर्य है?

(v) द्वितीयक आंकड़ों के पाँच स्रोत बताइए।

(vi) आवृत्ति वर्गीकरण की अपवर्ती विधि क्या है?

https://brainly.in/question/15164122#

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 125 शब्दों में दीजिए :

(i) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अभिकरणों की चर्चा कीजिए जहाँ से द्वितीयक आँकड़े एकत्र किए जा सकते हैं।

https://brainly.in/question/15164404#

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 100 शब्दों में दीजिए :

(ii) सूचकांक का क्या महत्त्व हैं? सूचकांक की परिकलन की प्रक्रिया को बताने के लिए एक उदाहरण लीजिए और परिवर्तनों को दिखाइए।

https://brainly.in/question/15164615#

Similar questions