NCERT कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान - पृथ्वी हमारा आवास (भूगोल) ,पाठ 4 मानचित्र के सभी प्रश्न उत्तर
Answers
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए।
(i) मानचित्र के तीन घटक कौन-कौन से हैं?
(ii) प्रधान दिग्बिंदु कौन-कौन से हैं?
(iii) मानचित्र के पैमाने से आप क्या समझते हैं?
(iv) ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र अधिक सहायक होते हैं, क्यों?
(v) मानचित्र एवं खाका के बीच अंतर बताएँ।
(vi) कौन-सा मानचित्र विस्तृत जानकारी प्रदान करता है?
(vii) प्रतीक किस प्रकार मानचित्रों के अध्ययन में सहायक होते हैं?
https://brainly.in/question/15637338#
2. सही उत्तर चिह्नित (✓) कीजिए।
(i) वृक्षों के वितरण को दिखाने वाले मानचित्र हैं
क. भौतिक मानचित्र
ख. थिमैटिक मानचित्र
ग. राजनीतिक मानचित्र
(ii) नीले रंग का इस्तेमाल किसे दिखाने में किया जाता है।
क. जलाशयों
ख. पर्वतों
ग. मैदानों
(iii) दिक्सूचक का उपयोग किया जाता है
क. प्रतीकों को दिखाने के लिए
ख. मुख्य दिशा का पता लगाने के लिए
ग. दूरी मापने के लिए
(iv) पैमाना आवश्यक है
क. मानचित्र के लिए
ख. रेखाचित्र के लिए
ग. प्रतीकों के लिए
https://brainly.in/question/15637362#