NCERT कक्षा 7 गणित के पाठ 15 ठोस आकारों का चित्रण के सभी प्रश्न उत्तर
Answers
उन जालों को पहचानिए जिनका प्रयोग करके आप घनों को बना सकते हैं (इन जालों के प्रतिरूप काट कर ऐसा करने का प्रयास कीजिए):
https://brainly.in/question/13705288#
पासे (dice) ऐसे घन होते हैं, जिनके प्रत्येक फलक पर बिंदु (dots) अंकित होते हैं । एक पासे के सम्मुख फलकों पर अंकित बिंदुओं की संख्याओं का योग सदैव 7 होता है। यहाँ, पासे (घनों) को बनाने के लिए, दो जाल दिए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ग में लिखी संख्या उस बक्से के बिंदुओं को दर्शाती है।
यह याद रखते हुए कि पासे के सम्मुख फलकों की संख्याओं का योग सदैव 7 होता है, रिक्त स्थानों पर उपयुक्त संख्याएँ लिखिए।
https://brainly.in/question/13705363#
क्या यह पासे कि लिए एक जाल हो सकता है ? अपने उत्तर को स्पष्ट कीजिए। https://brainly.in/question/13705383#
यहाँ एक घन बनाने के लिए, एक अधूरा जाल दिया गया है। इसको कम-से-कम दो विभिन्न विधियों से पूरा कीजिए । याद रखिए कि घन के 6 फलक होते हैं । यहाँ इस जाल में कितने फलक दिए हुए हैं। (दो पृथक्-पृथक् चित्र दीजिए। कार्य को सरल बनाने के लिए, आप वर्गंकित कागज़ का प्रयोग कर सकते हैं ।) https://brainly.in/question/13705490#
जालों को उपयुक्त ठोसों से मिलान कीजिए :
https://brainly.in/question/13705572#
एक समदूरीक विदुकित कागज़ का प्रयोग करते हुए, निम्नलिखित आकृतियों में से प्रत्येक का एक समदूरीक चित्र खींचिए :
https://brainly.in/question/13705949#
किसी घनाभ की विमाएँ 5 cm 3 cm और 2 cm हैं। इस घनाभ के तीन भिन्न-भिन्न समदूरीक चित्र खींचिए। https://brainly.in/question/13705987#
2 cm किनारों वाले तीन घनों को परस्पर सटा कर रखते हुए एक घनाभ बनाया गया है। इस घनाभ का एक तिर्यक अथवा एक समदूरीक चित्र खींचिए ।
https://brainly.in/question/13706062#
निम्नलिखित समदूरीक आकारों में से प्रत्येक के लिए, एक तिर्यक चित्र खींचिए : https://brainly.in/question/13706177#
निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए, (i) एक तिर्यक चित्र और (ii) एक समदूरीक चित्र खींचिए :
(a) 5 cm, 3 cm और 2 cm विमाओं वाला एक घनाभ (क्या आपका चित्र अद्वितीय है ?)
(b) 4 cm लंबे किनारे वाला एक घन् ।
https://brainly.in/question/13706935#
आपको कौनसा अनुप्रस्थ-काट प्राप्त होती है, जब आप निम्नलिखित ठोसों को
(i) ऊध्र्वाधर रूप से और (ii) क्षैतिज रूप से काटते हैं ?
(a) एक ईंट (b) एक गोल सेब (c) एक पासा
(d) एक बेलनाकार पाइप (e) एक आइसक्रीम शंकु
https://brainly.in/question/13712611#
निम्नलिखित ठोसों के ठीक ऊपर एक जलता हुआ बल्ब रखा गया है। प्रत्येक स्थिति में प्राप्त छाया के आकार का नाम बताइए । इस छाया का एक रफ़ चित्र बनाने का प्रयास कीजिए । (पहले आप प्रयोग करने का प्रयास करें और फिर उत्तर दें ।)
https://brainly.in/question/13713586#
यहाँ कुछ 3-D वस्तुओं की छायाएँ दी गई हैं जो उन्हें एक ओवरहैड प्रोजेक्टर के लैंप (बल्ब) के अंतर्गत या नीचे रख कर प्राप्त की गई हैं। प्रत्येक छाया से मिलान वाले ठोस की पहचान कीजिए। (इनमें एक से अधिक उत्तर हो सकते हैं !) https://brainly.in/question/13714125#
जाँच कीजिए कि क्या ये कथन सत्य हैं।
(i) एक घन एक आयत के आकार की छाया दे सकता है।
(ii) एक घन एक षड्भुज के आकार की छाया दे सकता है।
https://brainly.in/question/13714402#