Science, asked by maahira17, 1 year ago

NCERT कक्षा 7 विज्ञान के पाठ 12 पादप में जनन के सभी प्रश्न उत्तर

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer:

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- |

(क) जनक पादप के कायिक भागों से नए पादप के उत्पादन का प्रक्रम__________ कहलाता है।

(ख) ऐसे पुष्पों को, जिनमें केवल नर अथवा मादा जनन अंग होता है _____________पुष्प कहते हैं।

(ग) परागकणों का उसी अथवा उसी प्रकार के अन्य पुष्प के परागकोश से वर्तिकाग्र पर स्थानांतरण का प्रक्रम _____________ कहलाता है।

(घ) नर ओर मादा युग्मकों का युग्मम _______________कहलाता है।

(च) बीज प्रकीर्ण ______________,______________और॒ ______________ के द्वारा होता है।

https://brainly.in/question/13289432#

 

अलेंगिक जनन की विभिन्‍न विधियों का वर्णन कीजिए। प्रत्येक का उदाहरण दीजिए। https://brainly.in/question/13289470#

 

पादपों में लेंगिक जनन के प्रक्रम को समझाइए।  

https://brainly.in/question/13289565#

 

अलैंगिक और लैंगिक जनन के बीच प्रमुख अंतर बताइए।  

https://brainly.in/question/13289673#

 

किसी पुष्प का चित्र खींचकर उसमें जनन अंगों को नामांकित कौजिए।  

https://brainly.in/question/13290332#

 

स्व-परागण और पर-परागण के बीच अंतर बताइए।  

https://brainly.in/question/13296844#

 

पुष्पों में निषेचन का प्रक्रम किस प्रकार संपन्न होता है?  

https://brainly.in/question/13297184#

 

बीजों के प्रकीर्ण, की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए।  

https://brainly.in/question/13297971#

 

कॉलम A में दिए गए शब्दों का कॉलम B में दिए गए जीवों से मिलान कीजिए-

कॉलम A   कॉलम B

(क) कली/मुकुल   (i) मैपिल

(ख) आँख   (ii) स्पाइरोगाइरा

(ग) खंडन   (iii) यीस्ट

(घ) पंख   (iv) डबलरोटी की फफूँद

(च) बीजाणु   (v) आलू

(vi) गुलाब

https://brainly.in/question/13298142#

 

सही विकल्‍प पर (✔) निशान लगाइए-

(क) पादप का जनन भाग होता है, उसका

(i) पत्ती/पर्ण

(ii) तना

(iii) मूल

(iv) पुष्प

 

(ख) नर और मादा युग्मक के युग्मन का प्रक्रम कहलाता है

(i) निषेचन

(ii) परागण

(iii) जनन

(iv) बीज निर्माण

 

(ग) परिपक्व होने पर अंडाशय विकसित हो जाता है

(i) बीज में

(ii) पुंकेसर में

(iii) स्त्रीकेसर में

(iv) फल में

 

(घ) बीजाणु उत्पन्न करने वाला एक पादप जीव है

(i) गुलाब

(ii) डबलरोटी का फफूँद

(iii) आलू

(iv) अदरक

 

(च) ब्रायोफिलयम अपने जिस भाग द्वारा जनन करता है, वह हे

(i) तना

(ii) पत्ती

(iii) मूल

(iv) पुष्प

https://brainly.in/question/13298380#

Similar questions