NCERT कक्षा 7 विज्ञान के पाठ 3 रेशों के वस्त्र तक के सभी प्रश्न उत्तर
Answers
Answer:
संभवत: आपने नर्सरी कक्षा में निम्नलिखित पंक्तियाँ पढ़ी होंगी:
(क) “बा बा ब्लेक शीप हेव यू एनी बूल'
(ख) “मेरी हेड ए लिट्ल लैम्ब, हज फ्लीस वास व्हाइट एस स्नो ‘
ऊपर लिखी पंक्तियों के आधार पर यह बताइए कि
(i) ब्लेक शीप (काली भेड़) के किन भागों में ऊन होती है?
(ii)मेमने (लैम्ब) के सफ़ेद रोमों का क्या तात्पर्य है?
https://brainly.in/question/13177313#
रेशम कीट (अ) कैटरपिलर, (ब) लार्वां है। सही विकल्प चुनिए।
(क) केवल (अ)
(ख) केवल (ब)
(ग) (अ) और (ब)
(घ) नहीं (अ) और न (ब)
https://brainly.in/question/13179701#
निम्नलिखित में से किससे ऊन प्राप्त नहीं होती?
(क) याक (ख) ऊँट (ग) बकरी (घ) घने बालों वाला कुत्ता
https://brainly.in/question/13182525#
निम्नलिखित शब्दों का क्या अर्थ है?
(i) पालन (ii) ऊन कटाई (iii) रेशम कीट पालन
https://brainly.in/question/13182768
ऊन के संसाधन के विभिन्न चरणों के क्रम में कुछ चरण नीचे दिए गए हैं। शेषचरणों को उनके सही क्रम में लिखिए।
ऊन कटाई,________________ , छटाई _________________, ________________।
https://brainly.in/question/13184018#
रेशम कीट के जीवनचक्र की उन दो अवस्थाओं के चित्र बनाइए जो प्रत्यक्ष रूप से रेशम के उत्पादन से संबंधित हैं।
https://brainly.in/question/13184459#
निम्नलिखित में से कौन-से दो शब्द रेशम उत्पादन से संबंधित हैं?
रेशम कीट पालन, पुष्य कृषि, शहतूत कृषि, मधुमक्षि पालन, वनवर्धन।
संकेत: (i) रेशम उत्पादन में शहतृत की पत्तियों की खेती और रेशम कीटों को पालना सम्मिलित हैं।
(ii) शहतृत का वैज्ञानिक नाम मोरस एल्बा है।
https://brainly.in/question/13184592#
कॉलम A में दिए शब्दों का कॉलम B में दिए गए बाक्यों से मिलाइए
कॉलम A कॉलम B
(क) अभिमार्जन (i) रेशम फ़ाइबर उत्पन्न करता है
(ख) शहतूत की पत्तियाँ (ii) ऊन देने वाला जंतु
(ग) याक (iii) रेशम कौट का भोजन
(घ) कोकून (iv) रीलिंग
(v) काटी गई ऊन की सफाई
https://brainly.in/question/13184619#
इस पाठ पर आधारित एक वर्ग पहेली दी गई है। रिक्त स्थानों को उन अक्षरों से भरने के लिए संकेतों का उपयोग करिए, जो अक्षर को पूरा करते हैं।
सीधे ऊपर से नीचे
2. कार्तित ऊन को अच्छी 1. इससे बुने वस्त्र शरीर को
तरह से धोने का प्रक्रम गरम रखते हैं
3. एक प्रकार का जांतव 4. इसकी पत्तियों को रेशम
रेशा कीट खाते हैं
6. लंबी धागे जैसी संचना 5. रेशम कीट के अंडे से
जिससे बुनकर वस्त्र निकलते हैं
बनाते हैंI
https://brainly.in/question/13184772#
Explanation:
ba bablack ship have you any while answer