Science, asked by maahira17, 10 months ago

NCERT कक्षा 7 विज्ञान के पाठ 8 पवन, तूफान के चक्रवात के सभी प्रश्न उत्तर

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

निम्नलिखित वक्ततव्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

(क) पवन ______________ वायु है।

(ख) पवन पृथ्वी के _________________  तापन के कारण उत्पन्न होती हें।

(ग) पृथ्वी की सतह के निकट _________________ वायु ऊपर उठती है, जबकि ______________वायु नीचे आती है।

(घ) वायु _____________ दाब के क्षेत्र से ______________ दाब के क्षेत्र की ओर गति करती हैं।

https://brainly.in/question/13224655#

 

किसी दिए गए स्थान पर पवन की गति की दिशा पता लगाने के लिए दो विधियाँ बताइए I

https://brainly.in/question/13224849#

 

ऐसे कोई दो अनुभव बताइए, जिनसे आपको ऐसा अनुभव हुआ हो कि वायु दाब डालती है (अध्याय में दिए गए उदाहरणों के अतिरिक्त)।

https://brainly.in/question/13225015#

 

आप एक भवन खरीदना चाहते हैं। क्या आप ऐसा भवन खरीदना चाहेंगे, जिसमें खिड़कियाँ हों लेकिन रोशनदान न हों? अपने उत्तर का कारण समझाइए।

https://brainly.in/question/13225195#

 

समझाइए कि कपडे के बेैनरों ओर धातु की चादर से बने विज्ञापन-पट्टों में छिद्र क्यों किए जाते हैं।

https://brainly.in/question/13226416#

 

यदि आपके गाँव अथवा शहर में चक्रवात आ जाए, तो आप अपने पडोसियों की सहायता कैसे करेंगे?

https://brainly.in/question/13226551#

 

चक्रवात से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए पहले से किस प्रकार की योजना तैयार करने की आवश्यकता होती है?

https://brainly.in/question/13226701#

 

निम्नलिखित में से किस स्थान पर चक्रवात आने की संभावना नहीं होती?

(क) चेन्नई

(ख) मेंगलुरू (मंगलोर)

(ग) अमृतसर

(घ) पुरी

https://brainly.in/question/13226759#

 

नीचे दिए गए वकक्‍तव्यों में से कौन-सा सही है?

(क) शीतकाल में पवन थल से सागर की ओर बहती है।

(ख) ग्रीष्मकाल में पवन थल से सागर की ओर बहती हेै।

(ग) चक्रवात का निर्माण अति उच्च दाब तंत्र और उसके इर्दगिर्द अति उच्च वेग की पवन के घूमने से होता हैं।

(घ) भारत की तटरेखा पर चक्रवातों के आने की संभावना नहीं हैं।

https://brainly.in/question/13227025

Answered by Anonymous
3

Answer:

निम्नलिखित वक्ततव्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

(क) पवन ______________ वायु है।

(ख) पवन पृथ्वी के _________________ तापन के कारण उत्पन्न होती हें।

(ग) पृथ्वी की सतह के निकट _________________ वायु ऊपर उठती है, जबकि ______________वायु नीचे आती है।

(घ) वायु _____________ दाब के क्षेत्र से ______________ दाब के क्षेत्र की ओर गति करती हैं।

(क) पवन गतिशील वायु है।

(ख) पवन पृथ्वी के तापन के कारण उत्पन्न होती हें।

(ग) पृथ्वी की सतह के निकट गमृ वायु ऊपर उठती है, जबकि ठंडा वायु नीचे आती है।

(घ) वायु उच्च दाब के क्षेत्र से कम दाब के क्षेत्र की ओर गति करती हैं।

Similar questions