Hindi, asked by abhijeet2k9, 8 months ago

ncert solution for class 7 हिंदी व्याकरण संज्ञा के विकारक तत्त्व

Answers

Answered by samruddipatil9
0

Answer: जिस शब्द के द्वारा किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा भाव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के भेद

मुख्य रूप से संज्ञा के तीन भेद माने जाते हैं- पर कुछ विद्वान इसके दो भेद और मानते हैं। इस तरह इनके पाँच भेद होते हैं।

व्यक्तिवाचक

जातिवाचक

भाववाचक

समूहवाचक

द्रव्यवाचक

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा – किसी विशेष प्राणी, वस्तु या स्थान के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- आगरा, रामचरित्र मानस, राम, गांधी इत्यादि।

2. जातिवाचक संज्ञा – जिस संज्ञा शब्द से पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे नदी, सेना, अध्यापक, किसान, सागर, झरना आदि।

3. भाववाचक संज्ञा – किस भाव, गुण, अवस्था या क्रिया के व्यापार का बोध कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं;

जैसे- मिठास, थकान, कड़वापन, बुढ़ापा, गरीबी, सजावट, शीतलता आदि। हिंदी भाषा में अंग्रेजी के प्रभाव से संज्ञा के दो और भेद स्वीकृत कर लिए गए हैं। ये हैं

द्रव्यवाचक

समूहवाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से किसी द्रव्ये या पदार्थ का बोध होता है, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- दूध, पानी, चाँदी, तेल, चावल।

5. समूहवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से एक ही जाति के व्यक्तियों के समूह का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- मेला, सभा, सेना, भीड़, झुंड, गिरोह आदि।

भाववाचक संज्ञा बनाना

भाववाचक संज्ञाएँ जातिवाचक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय शब्दों से बनती हैं। भाववाचक संज्ञा बनाते समय शब्दों के अंत में प्रायः पन, त्व, ता आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

CBSE Class 7 Hindi Grammar संज्ञा

April 25, 2019 by Rama Krishna

CBSE Class 7 Hindi Grammar संज्ञा Pdf free download is part of NCERT Solutions for Class 7 Hindi. Here we have given NCERT Class 7 Hindi Grammar संज्ञा.

CBSE Class 7 Hindi Grammar संज्ञा

जिस शब्द के द्वारा किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा भाव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के भेद

मुख्य रूप से संज्ञा के तीन भेद माने जाते हैं- पर कुछ विद्वान इसके दो भेद और मानते हैं। इस तरह इनके पाँच भेद होते हैं।

व्यक्तिवाचक

जातिवाचक

भाववाचक

समूहवाचक

द्रव्यवाचक

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा – किसी विशेष प्राणी, वस्तु या स्थान के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- आगरा, रामचरित्र मानस, राम, गांधी इत्यादि।

2. जातिवाचक संज्ञा – जिस संज्ञा शब्द से पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे नदी, सेना, अध्यापक, किसान, सागर, झरना आदि।

3. भाववाचक संज्ञा – किस भाव, गुण, अवस्था या क्रिया के व्यापार का बोध कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं;

जैसे- मिठास, थकान, कड़वापन, बुढ़ापा, गरीबी, सजावट, शीतलता आदि। हिंदी भाषा में अंग्रेजी के प्रभाव से संज्ञा के दो और भेद स्वीकृत कर लिए गए हैं। ये हैं

द्रव्यवाचक

समूहवाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से किसी द्रव्ये या पदार्थ का बोध होता है, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- दूध, पानी, चाँदी, तेल, चावल।

5. समूहवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से एक ही जाति के व्यक्तियों के समूह का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- मेला, सभा, सेना, भीड़, झुंड, गिरोह आदि।

भाववाचक संज्ञा बनाना

भाववाचक संज्ञाएँ जातिवाचक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय शब्दों से बनती हैं। भाववाचक संज्ञा बनाते समय शब्दों के अंत में प्रायः पन, त्व, ता आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

 

1

बहुविकल्पी प्रश्न

1. संज्ञा कहते हैं

(i) व्यक्ति व स्थान के नाम को

(ii) प्राणीवाचक व अप्राणीवाचक को

(iii) विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम को ।

(iv) किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव या गुण के नाम को

2. संज्ञा के भेद होते हैं

(i) दो

(ii) तीन

(iii) चार

(iv) पाँच

 

3. जिन संज्ञाओं को केवल महसूस किया जाता है?

(i) जातिवाचक

(ii) द्रव्यवाचक

(iii) भाववाचक

(iv) जातिवाचक

 

4. संज्ञा के विकारक रूप क्या हैं?

(i) लिंग, वचन, कारक।

(ii) लिंग, वचन, काल

(iii) लिंग, वचन, क्रिया

(iv) लिंग, वचन, कर्म

5. ‘मीठा’ शब्द से बना भाववाचक संज्ञा शब्द वाला विकल्प कौन-सा है?

(i) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(ii) भाववाचक संज्ञा

(iii) द्रव्यवाचक संज्ञा

(iv) जातिवाचक संज्ञा

Similar questions