History, asked by Anonymous, 1 year ago


NCERT XI
Hindi

साखियां

कवि ने ग्यान और समाज की तुलना किससे की है? ​

Answers

Answered by aditi2385
0

मित्र,

कवि ने ग्यान की तुलना हाथी से, एवं समाज की तुलना श्वान अर्थात कुत्ते से की है।

धन्यवाद।।।

Answered by MsPRENCY
27

_______________________________________

_______________

उत्तर ➡

प्रस्तुत पाठ में कबीर जी ने ज्ञान की तुलना हाथी से की है। जो समाज की परवाह किए बिना ही अपने मार्ग पर्व चलता रहता है।

कवि ने समाज की तुलना कुत्ते से की है जो हाथी को उसके मार्ग से भटकाने के लिए भौंकते रहते हैं।

अर्थात् कबीर दास जी कहना चाहते है कि हमें समाज की परवाह किए बिना अपना कर्म करते रहना चाहिए ।

________________________________________

धन्यवाद :) ❤

Similar questions