need 3 poems in hindi of 12 to 15 lines and a simple one
thank u
Answers
Poem on beti.
बेटी है ,
तोह दुनिया है.
बेटी एक सुन्दर,
और शुशील पक्षी है ,
रहती
है यह
,
अपनी पिता के
राजकुमारी बनके ,
लेकिन ,
जाना पड़ता है
इसे अपनी ससुराल ,
रखते
ये सबका क्ययाल ,
रोटी है खुद कोने में एक.
poem on swachch vidhyalay.
सुभह सुबह उठकर
जाना चाहते है बच्चे
एइसे विद्यालय में
जो हो साफ़ और सूत्र.
बचे नहीं करते
नखरे,
उनकी होती है
पढ़ाई,
खूब जमके.
होते नहीं बीमार,
जब जाते
हैस्वच्छ विद्यालय में.
poem on clean toilet.
शौचालय को हम
दिन में बहुत बार सतमात करते है.
इसे स्वच्छ रखना
हमारा कर्त्तव्य है.
हमें इसमें कूड़े नहीं फेकने चाहिए और
याद से हर सतमात के बाद
पानी देना चाहिए.
अगर शौचालय होगा स्वच्छ
तोह हम होंगे स्वस्थ.
poem on clean india.
स्वच्छ भारत एक अभियान,
नरेंद्र मोदी का शुरुवात किया गया है ,
२ अक्टूबर को.
यह दिन ,
बापू का जनम दिन ,
इनके याद में यह अभियान ,
हुआ है शुरू.
कर्त्तव्य है हमारा ,
रखना अपना घर और भारत स्वच्छ.