Hindi, asked by sachinsharmask2341, 2 months ago

Need a conclusion on art integrated project of ladakh in hindi​

Answers

Answered by madhavendra1990
4

I hope this is helpful for you

Explanation:

Ladakh is the one region in India where sustainable development is the only way ahead. Dry toilets, water efficient crops, cooperative farming, a democratic society and living in harmony with nature are not ideals here; they are a prerequisite

Answered by binab7391
2

Answer:

लद्दाख का क्षेत्रफल 1,66,698वर्ग किलोमीटर है ।केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के अंतर्गत पाक अधिकृत गिलगित बलतिस्तान ,चीन अधिकृत अक्साई चिन और शक्सगम घाटी का क्षेत्र भी शामिल है । इसमें पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाये गये क्षेत्र गिलगित बलतिस्तान का क्षेत्रफल 64, 817 वर्ग किलोमीटर है ।जबकि चीन द्वारा 1962 में कब्जाये गये क्षेत्र अक्साई लद्दाख (अक्साई चिन )का क्षेत्रफल 37, 555 वर्ग किलोमीटर है ।इसके अलावा सन1963 में पाकिस्तान द्वारा 5180 वर्ग किलोमीटर का शक्सगम घाटी क्षेत्र चीन को उपहार में दिया गया ,जो लद्दाख का हिस्सा है । इसके उत्तर में चीन तथा पूर्व में तिब्बत की सीमाएँ हैं। सीमावर्ती स्थिति के कारण सामरिक दृष्टि से इसका बड़ा महत्व है। लद्दाख, उत्तर-पश्चिमी हिमालय के पर्वतीय क्रम में आता है, जहाँ का अधिकांश धरातल कृषि योग्य नहीं है। गॉडविन आस्टिन (K2, 8,611 मीटर) और गाशरब्रूम I (8,068 मीटर) सर्वाधिक ऊँची चोटियाँ हैं। यहाँ की जलवायु अत्यंत शुष्क एवं कठोर है। वार्षिक वृष्टि 3.2 इंच तथा वार्षिक औसत ताप 5 डिग्री सें. है। नदियाँ दिन में कुछ ही समय प्रवाहित हो पाती हैं, शेष समय में बर्फ जम जाती है। सिंधु मुख्य नदी है। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी एवं प्रमुख नगर लेह है, जिसके उत्तर में कराकोरम पर्वत तथा दर्रा है। अधिकांश जनसंख्या घुमक्कड़ है, जिसकी प्रकृति, संस्कार एवं रहन-सहन तिब्बत एवं नेपाल से प्रभावित है। पूर्वी भाग में अधिकांश लोग बौद्ध हैं तथा पश्चिमी भाग में अधिकांश लोग मुसलमान हैं। हेमिस गोंपा बौंद्धों का सबसे बड़ा धार्मिक संस्थान है।

लद्दाख का भूगोल

लद्दाख जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व में स्थित एक ऊंचा पठार है जिसका अधिकतर हिस्सा 3000 मीटर (9800 फीट) से ऊंचा है।[5] यह हिमालय और कराकोरम पर्वत श्रंखला और सिन्धु नदी की ऊपरी घाटी में फैला है।

Similar questions