Need a summary of class 11 chapter 3 alo andhari
Answers
अलो अंधारी एक अकेली महिला के संघर्षो की कहानी हैं जिसमे लेखिका ने अपने जीवन के अनोखे पल और जिंदगी से जुड़ी संघरसों
की कहानी लिखी हैं। लेखिका बेबी हालदार अपने पति से अलग एक किराये के माकन में अपने बच्चों के साथ रहती थी। जहाँ उसे मकान मालिक और पड़ोसियों के ताने सुनने पड़ते थे. लोग उस पर तरह तरह के सवाल किया करते थे की वो अपने पति के साथ क्यू नि रहती और अकेले क्या काम करती हैं और कैसे अपने बाकचों को पलटी हैं. उसने कई जगह नौकरी तलाशनी चाही लेकिन ना पा सकी. एक दिन सुनील नाम क युवक ने उसे नौकरी दिला दी और वो वाहा काम करने लगी. उसका मलिक बहुत अक्चा था और जब उसे मालूम पड़ा की उसका रृुजान पढ़ाई की ओर हैं तो उसने बेबी पर ज़ोर दिया की वा अपनी पढ़ाई जारी रखे. बेबी ने ऐसा ही किया और लोगों की परवाह ना करते हुए उसने अपनी आत्मकथा लिखी. उसकी इस आत्मा कथा को मालिक के एक दोस्त ने छपवाने मे मदद की.
Explanation:
sorry for bad writing
& mark as brainlist answer plz