Computer Science, asked by princessy1402, 9 months ago

Need and importance of computer in education in hindi

Answers

Answered by Anonymous
23

Answer:

आज आप घर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं, जिससे वह बच्‍चे और विद्यार्थी जिसके शहर में वह कोर्स उपलब्‍ध नहीं हैं या जो बाहर जाकर पढाई नहीं कर सकते हैं वह भी शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं

Computer भंडारण और डेटा प्रबंधन के लिए सबसे बढ़िया साधन है। कंप्‍यूटर में आप अनेकों पुस्‍तकों को डिजिटल फार्मेट में अपने साथ रख सकते हैं और कभी पढ सकते हैं

विद्यार्थी अपने लिये जरूरी नोट्स तैयार करने में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के टूल्‍स Microsoft Office Word, Excel, और PowerPoint की सहायता ले सकते हैं

शिक्षक भी विद्यार्थी को प्रभावी ढंग से किसी भी विषय को समझाने के लिये पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाकर उन्‍हें समझा सकते हैैंं, लेकिन इसके लिये प्रोजेक्टर, इंटरनेट आदि व्यावहारिक ज्ञान लेना आवश्‍यक होगा।

आप कभी-भी और कहीं भी अपने दोस्‍तों के सम्‍पर्क में वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं केे माध्‍यम सेे जुडें रह सकते हैं और किसी भी विष्‍ाय पर चर्चा कर सकते हैं

आप कभी-भी और कहीं भी अपने दोस्‍तों के सम्‍पर्क में वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं केे माध्‍यम सेे जुडें रह सकते हैं और किसी भी विष्‍ाय पर चर्चा कर सकते हैं आप इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

कंप्यूटर शिक्षा का एक अच्छा स्रोत है। शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का बड़ा योगदान है। आज हर स्कूल व् कॉलेज में कंप्यूटर लैब है। कम्यूटर के माध्यम से अध्यापकों को भी छात्रों को पढने में सहायता मिलती है।

लेकिन इसे साथ ही कंप्‍यूटर के कई लाभ और हानियां भी हैंं, इसके लिये भी आपको जागरूक होना जरूरी है ा

Similar questions