⚠⚠⚠Need help friends⚠⚠⚠
⭐⭐7 points on medicinal use of neem leaves in Hindi⭐⭐
✌✌Best answer will be marked brainliest✌✌
Answers
neem tree is given much importance in medicine .
its some uses are as follows .
if you have rashes apply the Neem paste on it .
if you got some wound apply the Neem paste on it it will recover soon .
apply the Neem paste on hair while bathing it will make hair stronger .
if you have any fungal infection applied and impact on it .
soak neem tree in water overnight and drink the water in morning it will make your blood clean .
if you have any pimple on your face apply the Neem paste on it pimples will be vanished .
Answer:
नीम मूल रूप से भारतीय पेड़ है और यह देश के लगभग हर इलाके में पाया जाता है। बहुत ही आसानी से उपलब्ध होने वाले होने वाला पेड़ कितना फायदेमंद हो सकता है इसका पूरा पूरा अंदाजा शायद ही किसी को हो। भारतीय जीवन का अहम हिस्सा बना नीम का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है।
वैसे तो नीम के पेड़ और पत्तों के 100 से ज्यादा फायदे बताए जाते हैं लेकिन आपको यहां इसके 10 खास फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका लाभ आप अपने दैनिक जीवन में ले सकते हैं।
नीम प्रकृति से ठंडा और औषधीय गुण में कीटनाशक होता है, इसके निम्नलिखित 10 फायदे हैं-
1 - कीटनाशक के रूप में
नीम के पत्ते कीटनाशक होते हैं इसलिए इनका उपयोग अनाज में या कपड़ों के बीच भी रखते सकते हैं।
(ध्यान दें- इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)
2 - डेंगू मलेरिया से बचाव
नीम के तेल का दिया जलाने से मच्छर भाग जाते हैं और डेंगू, मलेरिया से बचाव में मदद मिलती है।
3 - बाल झड़ने से रोके
नीम के पत्तों और बेर के पत्तों को पानी में उबालें और फिर ठंडा कर इससे बाल धुलने से बालों का गिरना बंद हो जाता है। इससे बाल काले और मजबूत भी हो जाते हैं।
4- बिच्छू के दर्द में राहत
बिच्छू के काटने पर नीम के पत्ते मसलकर या पीसकर काटे गए स्थान पर लगाने से जलन कम होती है और जहर का असर कम होता है।
5/5photo-story-image
5- फोड़ा फुंसी में लाभकारी
नीम के तेल में थोड़ी मात्रा में कपूर मिलाकर फोड़ा फुंसी में इस्तेमाल करने से राहत मिलती है।
6- नीम की 20 पत्तियों एक कप पानी में मिलाकर पीने से हैजा ठीक होता है।
7- नीम की छाल जलाकर जो भस्म निकले उसे तुलसी के रस के साथ लगाने से त्वजा के दाग व चर्म रोग ठीक होते हैं।
8- नीम के काढ़े में धनिया और सौंठ का चूर्ण मिलाकर पीने से मलेरिया ज्वर में जल्दी लाभ होता है।
9- नीम की पत्तियां चबाने से रक्त साफ होता है और त्वचा चमकदार होती है।
10- नीम पाउडर में दोगुना मात्रा में सेंधा नमक मिलाकर मंजन करने से पायरिया में लाभ होता है और मुंह की दुर्गंध ठीक होती है।