Hindi, asked by anita1387, 4 months ago

Need help with this chitra varnan

Attachments:

Answers

Answered by Khadijah21
33

Answer:

प्यारा परिवार

यह एक खुशहाल परिवार की तस्वीर है। परिवार हमेशा प्यार और खुशी के साथ होना चाहिए। जैसे वे केवल एक साथ बैठे हैं।

2 भाई एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, और अन्य 2 भाई टीवी देख रहे हैं। 2 बहनों के बीच प्यार बहुत जरूरी है। बड़ी बहन अपनी छोटी बहन को खाना खिला रही है।

और एवरीटाइम माँ की तरह हमेशा फोन पर बात करते हैं। यहाँ तस्वीर में माँ फ़ोन में किसी से बात कर रही है। और पिता नवीनतम समाचार रिपोर्ट पढ़ रहे हैं।

जो भी हो यह एक खुशहाल परिवार है। उनके बीच प्यार और स्नेह होl

HOPE THIS HELPS YOU IF YES MARK MY ANSWER AS THE BRAINLIST ANSWER.


anita1387: Thank you
Answered by gourityagi815
0

इसमें एक छोटा सा परिवार दिख रहा है छोटे परिवार में 8 सदस्य हैं जो कि एक खुशहाल परिवार की तरह अपना अपना काम कर रहा है रोजाना की तरह पिताजी अखबार पढ़ रहे हैं मां छोटी बेटी को खाना खिला रही है 2 बच्चे टीवी देख रहे हैं और दो बच्चे कंप्यूटर में गेम खेल रहे हैं और बड़ी बेटी फोन पर बात कर रही है इसे देखकर पता चलता है कि खुशाल परिवार होता ऐसा होना चाहिए जिसमें सब अपने काम में व्यस्त है इसमें भाई बहन का प्यार भी देखा जा सकता है जैसे कि देखा जा रहा है चारों भाइयों में कितना प्यार है इस पिक्चर से एक अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत मिल रहा है कि बच्चों को पास से टीवी या कंप्यूटर नहीं देखना चाहिए जिस पिक्चर में देख सकते हैं कि दोनों बच्चे टीवी देख रहे हैं वह भी बहुत पास से और दो बच्चे कंप्यूटर देख रहे हैं पास से जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए हमें भी पता लगा सकते हैं कि बच्चों के अंदर टीवी के प्रति कितने जागरूक होता है और कंप्यूटर से भी टीवी और कंप्यूटर हमारी सोचने की शक्ति को कम कर देते हैं जिसकी वजह से हम कम सोच पाते हैं और फिल्मी बातों पर यकीन कर बैठते हैं जैसे की फिल्म दिखाई जाता है कि इंसान उड़ रहा है पंख उनके साथ लेकिन पंख असलियत में नहीं होती है यह काल्पनिक सोच है इसकी वजह से इन बच्चे सोचने की क्षमता कम से कम होती जाती है धन्यवाद

Explanation:

hope hope it help you

Similar questions