Need the answer very fast.
Answers
ईद के अवसर पर बाजार में सामान व उपहार खरीदने के लिए दो मित्र करीम और रहीम के बीच बातचीत :-
करीम :- हेलो रहीम, गुड इवनिंग।
रहीम :- गुड इवनिंग फ्रेंड।
करीम :- बताओ कैसे हो, घर में सभी लोगों की तबीयत ठीक है?
रहीम :- मैं ठीक हूं और घर में भी सभी लोग कुशल मंगल हैं।
करीम :- और यहां कैसे आना हुआ?
रहीम :- बस ईद के लिए कुछ सामान और बच्चों के लिए कुछ तोहफे खरीदने आया हूं। तुम किस कारण से यहां आए हो?
करीम :- बस वही कारण ईद के लिए।
रहीम :- इस बार ईद बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी, तुम भी आना।
करीम :- क्यों भाई ऐसा क्या है इस बार?
रहीम :- क्योंकि इस बार मेरे भतीजे की पहली ईद होगी। मैं उसके लिए कुछ खास तोहफे भी लेने वाला हूं।
करीम :- तुम्हारा भतीजा जो पिछले साल इस दुनिया में आया था। ठीक है इस वर्ष में भी तुम्हारे घर ईद मनाने आ जाऊंगा।
रहीम :- ठीक है मैं अभी जा रहा हूं क्योंकि मुझे बहुत सारे काम है और कुछ देर में दुकान भी बंद हो जाएगी।
करीम :- हां मुझे भी तो जाना ही होगा। चलो साथ में ही चलते हैं। मैं तुम्हें घर तक भी छोड़ दूंगा।
रहीम :- ठीक है चलो।
----------------------------------------------------------
आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।