Hindi, asked by amitasingh74207, 1 month ago





neerajjain011976

07.04.2020

Hindi

Secondary School

answered

जानवरों में गधा सबसे ज्यादा बुद्धिहीन समझा जाता है। हम जब किसी आदमी को परले दरजे का बेवकूफ़ कहना चाहते हैं, तो उसे गधा कहते हैं। गधा सचमुचबेवकूफ़ है, या उसके सीधेपन, उसकी निरापद सहिष्णुता ने उसे यह पदवी दे दी है, इसका निश्चय नहीं किया जा सकता। गायें सींग मारती हैं, ब्याई हुई गाय तो अनायास ही सिंहनी का रूप धारण कर लेती है। कुत्ता भी बहुत गरीब जानवर है, लेकिन कभी-कभी उसे भी क्रोध आ ही जाता है। किंतु गधे को कभी क्रोध करते नहीं सुना, न देखा। जितना चाहो गरीब को मारो, चाहे जैसी खराब, सड़ी हुई घास सामने डाल दो, उसके चेहरे पर कभी असंतोष की छाया भी न दिखाई देगी। वैशाख में चाहे एकाध बार कुलेल कर लेता हो; पर हमने तो उसे कभी खुश होते नहीं
देखा। उसके चेहरे पर एक विषाद स्थायी रूप से छाया रहता है।

प्रश्न उत्तर। (१) निरापद सहिष्णुता से क्या अभिप्राय है तथा गद्यांश में यह किस संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है?​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer (◕ᴥ◕)

निरापद सहिष्णुता से क्या अभिप्राय है तथा गद्यांश में यह किस संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है?

अत्यधिक मूर्खता अत्यधिक सहनशीलता

Similar questions