NEFT और IMPS में क्या फर्क हैं ? Difference between NEFT and IMPS
Answers
Answered by
0
NEFT का पूरा नाम National Electronic Fund Transfer यानी राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण है.
इसे नवंबर 2005 में शुरू किया गया था. इसकी मदद से एक व्यक्ति के खाते से दूसरे व्यक्ति के खाते में रुपये भेजे जा सकते हैं. इसमें पैसे तुरंत दूसरे खाते में नहीं जाते बल्कि इसको भेजने के लिए प्रति घंटे के हिसाब से टाइम स्लॉट बांटे गए हैं.
जानकारी के अनुसार ये सुविधा देश भर की करीब 30,000 बैंक शाखाओं में उपलब्ध है. इस सुविधा के जरिए भारत में साल 2014-15 में 890 डॉलर भेजे गए थे और साल 2016 में ये 650 यूएस डॉलर था.
Similar questions