English, asked by stallone8796, 11 months ago

Neharu ji ne yah abhibyakti kab ki

Answers

Answered by roysharanjeet
0

मध्य रात्रि की वो सुखद बेला जब हम आजाद हुए थे, हमने गुलामी की जंजीरों को तोड़ा था. तब इस आजादी और खुशी का पूरी दुनिया में ऐलान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का 14 नवंबर को 125वां जन्मदिन था. नेहरू की ऐसी 10 यादगार ऐतिहासिक बातों को जानिए, जिन्हें सुनने या पढ़ने के बाद उस वक्त और आज भी लोगों की आंखों में खुशी की चमक या नमी आ जाती है.

1. आजादी आधी रात को: 14 अगस्त की रात 11 बजे से ही आजादी समारोह शुरू हो गया था. समारोह के मुख्य वक्ताओं में से एक हमारे पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. नेहरू ने कहा, 'मध्य रात्रि की इस बेला में जब पूरी दुनिया नींद की आगोश में सो रही है, हिंदुस्तान एक नई जिंदगी और आजादी के वातावरण में अपनी आंख खोल रहा है. यह एक ऐसा पल है जो इतिहास में बहुत ही कम दिखता है, जब हम पुराने युग से नए युग में प्रवेश करते हैं और जब एक युग खत्म होता है और जब एक देश की बहुत दिनों से दबाई गई आत्मा अचानक अपनी अभिव्यक्ति पा लेती है.' नेहरू ने यह भाषण इंग्लिश में दिया था लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से इंग्लिश न जानने वालों की आंखें नम हो गईं थीं.

2. नहीं झुके हमारा तिरंगा: तिरंगे को लेकर नेहरू ने दिसंबर 1929 लाहौर अधिवेशन में यादगार भाषण दिया. नेहरू ने अपने संदेश में कहा, 'एक बार फिर आपको याद रखना है कि अब यह झंडा फहरा दिया गया है. जब तक एक भी हिंदुस्तानी मर्द, औरत, बच्चा जिंदा है, यह तिरंगा झुकना नहीं चाहिए.'

Similar questions