Hindi, asked by riyabaliyan3526, 1 year ago

Nelkanth which samas in hindi

Answers

Answered by Mankuthemonkey01
8
नीलकंठ

आइये कर्मधारय एवं बहुव्रीहि समास की परिभाषा जान लें।

कर्मधारय समास :- जिस समास में एक पद दूसरे पैड की विशेषता बताये, अर्थात दोनों पदों में विशेषण-विशेष्य या उपमेय-उपमान का संबंध रहे, वहां कर्मधारय समास होता है।

बहुव्रीहि :- जब प्रथम पद और उत्तर पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करें, तब वहाँ बहुव्रीहि समास होता है।



आइये अब नीलकंठ की बात करते हैं।

नीलकंठ - नीला है जो कंठ।

यहां पर विशेषण विशेष्य का संबंध है इसलिए ये कर्मधारय समास है।
परंतु,

नीलकंठ - नीला है जिसका कंठ अर्थात शिव

यहां पर दोनों पद मिलकर तीसरे पद (शिव) की ओर संकेत करने लगे। अर्थात यह बहुव्रीहि समास है।


प्राय: इन स्थानों में आप दोनों में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं परंतु नीलकंठ के पिये बहुव्रीहि समास ही अधिक उचित होगा।

धन्यवाद
आपका दिन, मंगलमय हो।
Similar questions