Hindi, asked by dhaval4922, 1 year ago

Nelson mandela in Easy language

Answers

Answered by hari4696
2
नेल्सन रोलीह्लला मंडेला (ख़ोसा: Nelson Rolihlahla Mandela; 18 जुलाई 1918 – 5 दिसम्बर 2013) दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति थे। राष्ट्रपति बनने से पूर्व वे दक्षिण अफ्रीका में सदियों से चल रहे रंगभेद का विरोध करने वाले अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस और इसके सशस्त्र गुट उमखोंतो वे सिजवे के अध्यक्ष रहे। रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण उन्होंने 27 वर्ष रॉबेन द्वीप के कारागार में बिताये जहाँ उन्हें कोयला खनिक का काम करना पड़ा था। 1990 में श्वेत सरकार से हुए एक समझौते के बाद उन्होंने नये दक्षिण अफ्रीका का निर्माण किया। वे दक्षिण अफ्रीका एवं समूचे विश्व में रंगभेद का विरोध करने के प्रतीक बन गये। संयुक्त राष्ट्रसंघ ने उनके जन्म दिन को नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

नेल्सन रोलीह्लला मंडेलामई 2008 में मंडेला

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति

पद बहाल
10 मई 1994 – 14 जून 1999सहायकथाबो म्वूयेलवा म्बेकी
एफ डब्ल्यू डी क्लेर्कपूर्वा धिकारीएफ डब्ल्यू डी क्लेर्कउत्तरा धिकारीथाबो म्वूयेलवा म्बेकीजन्म18 जुलाई 1918 
म्वेज़ो, केप प्रांत, दक्षिण अफ़्रीकामृत्यु5 दिसम्बर 2013 (उम्र 95)
ह्यूटन, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ़्रीकाजन्म का नामरोलीह्लला मंडेलाराष्ट्रीयतादक्षिण अफ़्रीकीराजनीतिक दलअफ्रीकन नेशनल कांग्रेसजीवन संगीएवलिन नटोको मेस
(वि 1944–1957; तलाक)
विनी मदिकिज़ेला
(वि 1958–1996; तलाक़)
ग्राशा मैचल
(वि 1998–2013; मृत्युपर्यंत)बच्चेमेडिका थेमबेकल मंडेला
मैकज़िव मंडेला
मैकगाथो लेवानिका मंडेला
मैकज़िव मंडेला
ज़ेनानी मंडेला
ज़िनज़िस्वा मंडेलानिवासह्यूटन एस्टेट, जोहानसबर्ग, गौटेंग, दक्षिण अफ़्रीकाशैक्षिक सम्बद्धतायूनिवर्सिटी ऑफ़ फोर्ट हेर
यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन एक्सटर्नल सिस्टम
यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ अफ्रीका
यूनिवर्सिटी ऑफ़ द विटवाटरस्रांडधर्मईसाई

अनुक्रम

प्रारम्भिक जीवन

मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को म्वेज़ो, ईस्टर्न केप, दक्षिण अफ़्रीका संघ में गेडला हेनरी म्फ़ाकेनिस्वा और उनकी तीसरी पत्नी नेक्यूफी नोसकेनी के यहाँ हुआ था। वे अपनी माँ नोसकेनी की प्रथम और पिता की सभी संतानों में 13 भाइयों में तीसरे थे। मंडेला के पिता हेनरी म्वेजो कस्बे के जनजातीय सरदार थे।स्थानीय भाषा में सरदार के बेटे को मंडेला कहते थे, जिससे उन्हें अपना उपनाम मिला।उनके पिता ने इन्हें 'रोलिह्लाला' प्रथम नाम दिया था जिसका खोज़ा में अर्थ "उपद्रवी" होता है। उनकी माता मेथोडिस्ट थी। मंडेला ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा क्लार्कबेरी मिशनरी स्कूल से पूरी की। उसके बाद की स्कूली शिक्षा मेथोडिस्ट मिशनरी स्कूल से ली। मंडेला जब 12 वर्ष के थे तभी उनके पिता की मृत्यु हो गयी।

राजनीतिक संघर्ष



सोवियत संघ में नेल्सन मंडेला पर जारी किया गया डाकटिकट

1941 में मंडेला जोहन्सबर्ग चले गये जहाँ इनकी मुलाकात वॉल्टर सिसुलू और वॉल्टर एल्बरटाइन से हुई। उन दोनों ने राजनीतिक रूप से मंडेला को बहुत प्रभावित किया। जीवनयापन के लिये वे एक कानूनी फ़र्म में क्लर्क बन गये परन्तु धीर-धीरे उनकी सक्रियता राजनीति में बढ़ती चली गयी। रंग के आधार पर होने वाले भेदभाव को दूर करने के उन्होंने राजनीति में कदम रखा। 1944 में वे अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस में शामिल हो गये जिसने रंगभेद के विरूद्ध आन्दोलन चला रखा था। इसी वर्ष उन्होंने अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ मिल कर अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस यूथ लीग की स्थापना की। 1947 में वे लीग के सचिव चुने गये। 1961 में मंडेला और उनके कुछ मित्रों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चला परन्तु उसमें उन्हें निर्दोष माना गया।[3]

5 अगस्त 1962 को उन्हें मजदूरों को हड़ताल के लिये उकसाने और बिना अनुमति देश छोड़ने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया।


Answered by khushi8750
1
Nelson Mandela was born on 18th July 1918 in South Africa. He had thirteen siblings by the same father, but different mothers. His father died when he was 9 and he was the first member of his family who was sent to school. In 1941 he was expelled from university because he led a group of students on a political strike.

Mandela was sent to prison for life in 1962 for protesting against poverty, inequality and racism against black people in South Africa during the apartheid. The apartheid was when people were divided by their race and forced to live separate lives. Black people could not do the same things as white people, such as going to certain places or voting. Mandela stayed in prison for 27 years of his life until 1990, when there was greater political freedom in South Africa and he was set free. He received the Nobel Peace Prize in 1993 and in 1994 he was elected as the first black South African president.

As president, Mandela received a lot of money, but he still lived a simple life and donated lots of money to charity, especially his own charity, the Nelson Mandela Children’s Fund, which he set up in 1995. He retired in 1999 and had problems being active since then due to illness. In 2004 he retired from public life, refusing invitations for public events and interviews. In March 2013 Mandela went to hospital because of a lung infection, but recovered and left hospital in September. On 5th December Mandela passed away, but he will always be remembered as a man who encouraged people to live more loving lives and who took a stand against injustice.

Similar questions