Hindi, asked by khushisharmatps, 9 months ago

nelson mandela in hindi paragraph​

Answers

Answered by Anonymous
4

ʜᴇʟʟᴏ ᴄʜᴀᴍᴘ.ʜᴇʀᴇ ɪs ʏᴏᴜʀ ᴀɴsᴡᴇʀ.

_______________________________________

नेल्सन रोलीह्लला मंडेला (ख़ोसा: Nelson Rolihlahla Mandela; 18 जुलाई 1918 – 5 दिसम्बर 2013) दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति थे। राष्ट्रपति बनने से पूर्व वे दक्षिण अफ्रीका में सदियों से चल रहे रंगभेद का विरोध करने वाले अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस और इसके सशस्त्र गुट उमखोंतो वे सिजवे के अध्यक्ष रहे। रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण उन्होंने 27 वर्ष रॉबेन द्वीप के कारागार में बिताये जहाँ उन्हें कोयला खनिक का काम करना पड़ा था। 1990 में श्वेत सरकार से हुए एक समझौते के बाद उन्होंने नये दक्षिण अफ्रीका का निर्माण किया। वे दक्षिण अफ्रीका एवं समूचे विश्व में रंगभेद का विरोध करने के प्रतीक बन गये। संयुक्त राष्ट्रसंघ ने उनके जन्म दिन को नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

_______________________________________

ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘs.ᴘʟᴇᴀsᴇ ᴍᴀʀᴋ ʙʀᴀɪɴʟɪᴇsᴛ.fσllσw mє plєαsє.

Answered by suraj19143
2

Answer:

I can't tell it in Hindi.so I am sorry

Similar questions