Hindi, asked by RashiMason, 11 months ago

Netaji ka Chashma ki summary Hindi mai

Answers

Answered by Anonymous
8
नेताजी का चश्मा :

नेताजी का चश्मा आज के समय में लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना के कम होने से संबंधित है।

हालदार साहब जब पुलिस के काम से एक छोटे से कस्बे से गुजरते है, तो वे देखते हैं कि उस कस्बे में एक मूर्ति लगायी गयी है, जो नेताजी सुभाषचंद्र बोस की है, मूर्ति तो पूरी पत्थर की है लेकिन उसपर लगा नेताजी का चश्मा वो असली है।

हालदार साहब सोच में पड़ जाते हैं कि किस कारण से मूर्तिकार ने ये असली चश्मा लगाया होगा।

जब भी वो उस कस्बे से गुजरते तो देखते कि हर दिन उस मूर्ति पर एक नया चश्मा लगा रहता था। इससे उन्हे कौतुक होता और एक दिन उन्होने एक मोटे पानवाले से पूछा कि यह नेताजी का चश्मा रोज कौन बदलता है, तो इसपर पानवाला मुस्कुराते हुए कहता है कि कैप्टन चस्मेवाला बदलता है।

एक दिन मूर्ति पर कोई भी चश्मा नहीं लगा था, इसपर पानवाले ने हालदार साहब के पूछने पर बताया कि कैप्टन मर गया है।

हालदार साहब को बहुत दुख हुआ और उन्होने सोचा कि अब से वो इस कस्बे की तरफ मुड़कर न देखेंगे क्यूँकि अब वहा उन्हें मूर्ति पर कोई चश्मा नहीं मिलेगा।

पर एक दिन मूर्ति पर सरकंडे से बना चश्मा देखकर उन्हे लगा की आज भी लोगों में देशभक्ति की भावना ख़तम नहीं हुई है।
Answered by Anonymous
6
hope it Help you out pls mark me branliest
Attachments:
Similar questions