netaji ka chasma sandesh please tell fast Hindi exam today
Answers
प्रस्तुत कहानी के माध्यम से लेखक स्वयं प्रकाश ने बताना चाहा है कि वह भू-भाग जो सीमाओं से घिरा हुआ है, देश नहीं कहलाता है। बल्कि इसके अंदर रहने वाले प्राणियों, जीव-जन्तुओं, पेड़-पौधों, नदियों-पहाड़ों, प्राकृतिक सौंदर्य आदि में तारतम्यता स्थापित होने से देश बनता है और इन सबको समृदध करने व इन सबसे प्रेम करने की भावना को ही देश-प्रेम कहते हैं। कैप्टन चश्मे वाले के माध्यम से लेखक ने उन करोड़ों देशवासियों के योगदान को सजीव रूप प्रदान किया है जो किसी न किसी तरीके से इस देश के निर्माण में अपना योगदान देते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल बड़े ही देश-निर्माण में सहायक होते हैं, बच्चे भी इस पुण्य-कर्म में अपना योगदान देते हैं।
Neta ji ka chashma me hume yha sandesh milta hai ki Logo me abhi bhi desh prem ki bhawna khatam ni hui hai.Captain ki mrityun ke baad BR Ambedkar ki murti par sakande ka chashma Pan vali ki aakho me assu le ata hai.
HOPE IT HELPS YOU :)
MARK IT AS A BRAINLIST ANS :)