Netaji ki murti kitne foot ki thi
Answers
Answer:
प्रतिमा अपने आप में अनूठी है. इसके पैर की ऊंचाई 80 फिट, हाथ की ऊंचाई 70 फिट, कंधे की ऊंचाई 140 फिट और चेहरे की ऊंचाई 70 फिट है. इस मूर्ति का निर्माण राम वी. सुतार की देखरेख में हुआ है.
MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST
नेताजी की मूर्ति कितने फुट की थी?
नेताजी की मूर्ति दो फुट की थी।
स्पष्टीकरण ⦂
'नेताजी का चश्मा' पाठ में नेता जी की मूर्ति 2 फुट की थी।
पाठ में दिए गए वर्णन के अनुसार नेता जी की मूर्ति संगमरमर की बनी हुई थी। मूर्ति की टोपी की नोक से कोट के दूसरे बटन तक मूर्ति की ऊंचाई लगभग 2 फुट थी। मूर्ति अत्यंत सुंदर थी और फौजी वर्दी में नेता जी बहुत सुंदर लग रहे थे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को देखते ही 'दिल्ली चलो' और 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' जैसे नारे याद आने लगते थे। मूर्ति को देख कर यह लगता था कि कारीगर का प्रयास सफल और सराहनीय रहा, क्योंकि उसने मूर्ति को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। केवल एक कसर रह गई थी कि नेता जी की मूर्ति पर चश्मा तो था लेकिन नहीं चश्मा संगमरमर का नही था बल्कि काँच और फ्रेम का चश्मा अलग से फिट कर दिया था।
#SPJ3
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
कुछ और जानें...
नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है? (नेताजी का चश्मा)
https://brainly.in/question/18268822
नेताजी का चश्मा’ शीर्षक पाठ में किस नेता की चश्मा है?
https://brainly.in/question/47443690