Hindi, asked by sarwasahil, 2 months ago

Netraupchar shibir vruttant lekhan

Answers

Answered by arvindpooja7744
0

Answer:

गुना| रोटरी क्लब गुना एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा रोटरी भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की गायत्री मंदिर के पास स्थित रोटरी भवन में सुबह 10:00 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर परीक्षण एवं उपचार शिविर सूर्य सिंह ख्यावदा वालों की पुण्यस्मृति में डॉ. बीएस सिसौदिया के सौजन्य से लगाया गया। जिसमें डॉ. सिसौदिया द्वारा रोगियों को निशुल्क भोजन, औषधियां व चश्मा वितरित किए गए। नेत्र शिविर में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अनुभवी डॉ. रोशी जैन एवं नेत्र सहायक देवेंद्र शर्मा ने 55 रोगियों का परीक्षण किया। 17 रोगियों को चश्मा के नंबर दिए गए एवं 40 रोगियों को निशुल्क दवा दी गई। 12 चिन्हित रोगियों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए लटेरी स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट नेत्र अस्पताल ले जाकर नेत्र विशेषज्ञों द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। फिर वापस वाहन द्वारा गुना लाकर छोड़ा जाएगा। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश सोनी व सचिव पवन अग्रवाल, संयोजक यशवंत अग्रवाल, जीबी सक्सेना, देवेंद्र रघुवंशी, ओपी अग्रवाल, गिर्राज पंसारी, शंभुनाथ तिवारी, राकेश पाटनी, कल्पेश शर्मा सहित रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा शिविर में सहयोग प्रदान किया।

mark as brainliest

Similar questions