Hindi, asked by rahulsammarwar002, 3 months ago

network connection device ka ek udaharan hai​

Answers

Answered by bhatiamona
2

नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है:

नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस के उदाहरण तार, हब, स्विच, राउटर आदि |

राउटर एक ऐसी युक्ति है जो अलग-अलग माध्यम प्रयुक्त करने वाले नेटवर्क को आपस में जोड़ने का कार्य करते है| यह संकेतों को आगे भेजता है| यह इससे जुड़े सभी नेटवर्कों से डाटा प्राप्त करता है व पहुंचने के पते के आधार पर उन्हें प्रेषित कर देता है|

किसी प्रकार के मीडिया के दो या अधिक इंटरनेट खंडों को आपस में जोड़ने के लिए हब या राऊटर, युक्तियों का प्रयोग वाइड एरिया नेटवर्क से जुड़े हुए कंप्यूटर तथा उपकरण एक दूसरे से हजारों किलोमीटर की भौगोलिक दूरी पर भी स्थित हो प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है |

Similar questions