Hindi, asked by santoshgautamk8071, 11 months ago

New year speech in hindi

Answers

Answered by sumanrastogi8
4

Answer:

यहाँ पर मौजूद आप सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार और नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सबसे पहले आपका धन्यवाद कि आपने मुझे इस नए साल के पहले दिन अपने कुछ विचार साझा करने का मौका दिया। 1 जनवरी यानि नए साल का दिन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन से ही आने वाले पूरे साल की शुरूआत होती है और इस दिन ही हम अपने गुजरे हुए साल की अच्छी और बुरी बातें याद करते हैं। हिन्दू हो या मुस्लिम हर कोई नए साल का स्वागत पूरी खुशी के साथ करता है। हम सभी को अपने नए साल की शुरूआत अच्छे व नेक कामों से करनी चाहिए।नए साल की शुरूआत हमेशा नई उमंग, नई उम्मीदें, नए सपनें, नया लक्ष्य, नया जोश और नए वादों के साथ होती है। नए साल का विचार हमारे मन में बहुत उत्साह भर देता है। किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए यह बहुत अच्छा समय माना जाता है। बहुत से लोग ऐसा भी मानते हैं कि नए साल का पहला दिन अगर पूरे उत्साह, खुशी और अच्छे कामों के साथ बीते तो पूरा साल वैसा ही जाएगा। इसलिए कई लोग साल के पहले दिन मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे या चर्च जाते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। कई जगहों पर हवन, पूजा-पाठ किया जाता है। कई लोग गरीब व अनाथ बच्चों की मदद करते हैं। हमें नए साल पर यह सोचना चाहिए कि हमनें क्या अच्छा काम किया और आने वाले साल को किस तरह से यादगार बनना चाहिए। ऐसा भी जरूरी नहीं है कि हर साल हर व्यक्ति के लिए अच्छा ही जाए या फिर बुरा ही जाए। इसलिए हमें बीते हुए कल से सीख लेकर और उसे भुलाकर आने वाले कल का स्वागत पूरी खुशी के साथ करना चाहिए।नया साल हमें ये ही सीखता है कि नए साल की शुरूआत हमेशा अच्छे कामों से करनी चाहिए और हमें अपना एक लक्ष्य तय करना चाहिए कि आने वाले साल में हम क्या नया करेंगे। नया साल हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। उम्मीद करता हूँ/करती हूँ कि आपको मेरे विचार अच्छे लगे होंगे और यह भी आशा करता हूँ/करती हूँ कि आने वाला साल आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आये और अच्छे स्वास्थय व सफलता के साथ बीते। एक बार फिर से आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएँ। हैप्पी न्यू ईयर।

धन्यवाद।

Explanation:

please mark me as brainlist then I will follow u

Answered by Nitinsingh192
3

Answer:

यहाँ पर मौजूद आप सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार और नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सबसे पहले आपका धन्यवाद कि आपने मुझे इस नए साल के पहले दिन अपने कुछ विचार साझा करने का मौका दिया। 1 जनवरी यानि नए साल का दिन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन से ही आने वाले पूरे साल की शुरूआत होती है और इस दिन ही हम अपने गुजरे हुए साल की अच्छी और बुरी बातें याद करते हैं। हिन्दू हो या मुस्लिम हर कोई नए साल का स्वागत पूरी खुशी के साथ करता है। हम सभी को अपने नए साल की शुरूआत अच्छे व नेक कामों से करनी चाहिए।

नया साल हमें ये ही सीखता है कि नए साल की शुरूआत हमेशा अच्छे कामों से करनी चाहिए और हमें अपना एक लक्ष्य तय करना चाहिए कि आने वाले साल में हम क्या नया करेंगे। नया साल हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। उम्मीद करता हूँ/करती हूँ कि आपको मेरे विचार अच्छे लगे होंगे और यह भी आशा करता हूँ/करती हूँ कि आने वाला साल आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आये और अच्छे स्वास्थय व सफलता के साथ बीते। एक बार फिर से आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएँ। हैप्पी न्यू ईयर।

Similar questions