NH₃ तथा NF₃ में किस अणु का द्विध्रुव-आधूर्ण अधिक है और क्यों?
Answers
Answered by
8
NH₃ का द्विध्रुव-आधूर्ण NF₃ से ज़्यादा होता है |
Explanation:
दोनों अणुओं में, यानी NH₃ और NF₃ में, केंद्रीय परमाणु में एक जोड़ा इलेक्ट्रॉन होता है और तीन बँधे हुए इलेक्ट्रॉन के जोड़े होते है | तथा ,दोनो अणु पिरामिड आकार का होता है | चूकि हाइड्रोजन की तुलना मे फ्लुरिन ज़्यादा इलेक्ट्रो-ऋणात्मक होता है , अतः माना जाता है की NF₃ का द्विध्रुव-आधूर्ण NH₃ से ज़्यादा होता है | जबकि वास्तव मे NH₃ का द्विध्रुव-आधूर्ण NF₃ से ज़्यादा होता है , क्यूंकी NH₃ मे , N-H बंधन का परिणामी आधूर्ण और एक जोड़े इलेक्ट्रॉन का आधूर्ण एक ही दिशा मे है , जबकि NF₃ मे , N-F बंधन के परिणामी आधूर्ण और उसके एक जोड़े इलेक्ट्रॉन विपरीत दिशा मे होता है जिसके के कारण आंशिक रूप से NF₃ के द्विध्रुव-आधूर्ण को कम करता है |
Attachments:
Similar questions