Hindi, asked by shubhamsharma4053, 1 year ago

Niband lakhan on deshprem

Answers

Answered by radha7021
2

Answer:

देश प्रेम का अर्थ है अपने देश से लगाओ उसके प्रति प्यार वाली देश प्रेम से मैं यह समझती हूं कि मैं अपने देश से बहुत प्यार करती हूं देश ने हमें सब कुछ दिया है हमारे देश में हम आजाद है हर व्यक्ति स्वतंत्र है और अपनी इस जिंदगी को आराम से अपने निर्णय के साथ जी रहा है हमारे देश में बहुत से नेताओं ने राज किया है इसमें मोदी आदि बहुत सर्वश्रेष्ठ रहे हैं मोदी ने हमें अपनी जिंदगी जीने का तरीका सिखाया है मोदी ने घर के गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई है स्वच्छ भारत अभियान चलाया है जिस देश में स्वच्छता बने रहे देश में गंदगी न फैले हमारी मातृभूमि को हमेशा हमें खुद से पहले रखना चाहिए यह हमें मोदी ने सिखाया है और हमारे परिवार वालों ने हमारी मां आदि ने देश के हर नागरिक का फर्ज होता है कि वह अपने देश में स्वच्छता आदि को बनाए रखने में देश और मोदी आदि नेताओं की और हम सभी की सहायता करें भगत सिंह रानी लक्ष्मीबाई तात्या टोपे आज ही सब ने अपनी जान गवाई है अपने देश को जिससे हमें हम इंसानों और सभी जानवर से पशु पक्षियों को स्वस्थ जीवन जीने को मिली स्वतंत्र जीवन जीने को मिले और आधी पहले हमारे देश को ब्रिटिश लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन जब स्वतंत्रता संग्राम हुआ तो हमने हमारे देश को आजाद करने के लिए युद्ध करा जिससे हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई है अतः मैं कहना चाहती हूं कि हमारा देश हमारा गौरव है

if you get my answer please give me many wishes like thank you and if you get my answer please mark the brain list

Similar questions