Hindi, asked by Madhviarora1927, 6 days ago

Niband likhiye covid ke karan apsi rishto me ayi duri aur use kam kese kiya ja sakta hai

Answers

Answered by XxHeraxX
1

Answer:

निबंध लेखन

निबंध लिखिए कोविड-19 के कारण आपसी रिश्तो में आई दूरी और उसे कम कैसे किया जा सकता है।

आज, इस दौर में बहुत भयंकर महामारी चल रही है। इस महामारी को कोविड-19 और कोरोना वायरस के नाम से जाना जाता है। यह महामारी 2019 में शुरू हुई इसीलिए इसका नाम कोविड-19 रखा गया। यह एक बहुत खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। इस महामारी में कई तरह के लक्षण पाए जाते हैं, जोकि -खांसी, बुखार, सांस में दिक्कत, दस्त ,फ्लू ,बदन दर्द, आदि... या तक की तेज हिचकी भी इस बीमारी का एक लक्षण ही है। यह बीमारी कई छोटे-मोटे बीमारियों का मिश्रण है। माना जाता है कि यह महामारी अगर किसी को हो जाए तो उसका बचना नामुमकिन है। इसीलिए आज के दौर में सारी सड़कें, दुकानें ,देश -विदेश,सभी जगह बंद हैं। लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए सख्ती से मना है। इस बीमारी से कई मौतें भी हुई हैं, अस्पताल सारे बंद पड़े हैं या तक कि अस्पतालों के स्ट्रेचर भी कम पड़ जा रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी हो रही है।

कोविड-19 के चलते हम किसी से आमने- सामने मिल नहीं सकते ना हाथ मिला सकते हैं और ना ही गले मिल सकते हैं। एक दूजे के सामने खड़ा होना भी सख्ती से मना है।

कुछ इस तरह से आपसी रिश्तेदारी और दोस्ती में कमी और दूरी हो जा रही है। यदि किसी को यह बीमारी हो जाए तो हम उसके घर जाकर उसका हाल भी नहीं पूछ सकते।

आपसी रिश्तेदारी और दोस्ती में दूरियां पैदा हो रही है तो हमें यहां पर कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे की दूरी मिट जाएं।

• हमें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाने से मना है, तो हमें उनसे मोबाइल-फोन की सहायता से बात कर लेनी चाहिए।

•हमें उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि इस महामारी के दौर में हम नहीं आ सकते।

•हमें यह एहसास दिलाना चाहिए कि हम उनकी बहुत चिंता करते हैं लेकिन मजबूरन आ नहीं सकते।

•हमें एक-दो दिन पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मोबाइल द्वारा फोन करके उनका हाल जाना चाहिए।

•हमें उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि - अगर वह किसी मुश्किल स्थिति में पड़ जाए तो हम उनकी सहायता जरूर करेंगे।

•हमें एक दूजे में प्यार न्योछावर करना पड़ेगा, यदि हम आमने-सामने ना मिल सकते हैं।

• हमें उन्हें फोन द्वारा यह बताना चाहिए कि वह खुश रहे और किसी भी बात की चिंता ना लें।

•हमें उनसे फोन द्वारा यह भी पूछना चाहिए कि - उन्हें किसी चीज की सहायता चाहिए या नहीं।

•हमें उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि अगर यह हमारी नहीं चलती तो हम उनके यहां जरूर मिलने आते।

कुछ इस तरह से हम आपसे रिश्तेदारी और दोस्ती में दूरी कम कर सकते हैं।

essay completed!

Hey Madhvi Arora, Dear, this is the essay a bit long but best for the question!

Hope you understand the essay.

Have a beautiful day ahead with lots of happiness!

Similar questions