niband on humara pakka shandesh plastic mukt pradesh
Answers
Hey mate ✌️✌️✌️
Here is your answer
विश्व पर्यावरण दिवस की वैश्विक मेजबानी इस बार भारत को मिली है और हमारे कन्धों पर अब दुनिया को प्लास्टिक से मुक्त बनाने की जिम्मेदारी है. आज हम प्लास्टिक के जानलेवा असर की बात करेंगे. प्लास्टिक हमारी जिंदगी का आवश्यक हिस्सा बन चुका है. प्लास्टिक ने हमारा जीवन जितना आसान किया है उतना ही इसकी वजह से हमें कई मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. प्लास्टिक का प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में रोज जाने-अनजाने करते रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है. खासकर वह प्लास्टिक जिसे एक बार इस्तेमाल करके फेक दिया जाता है जिसमें थैलियाँ, पैकेजिंग और पानी की बोतलें शामिल होती हैं. अगर हमने प्लास्टिक के अति-प्रयोग को रोका नहीं तो शायद प्लास्टिक किसी दिन हमारे अंत की वजह भी बन जाएगा. चलिए जानते हैं प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में. इस essay को Hindi medium के स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि हम सरकार के Beat Plastic Pollution की मुहिम में कम से कम अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो सकें.