Hindi, asked by tejinder60, 11 months ago

niband on newspaper in hindi​

Answers

Answered by sanjay542
2

Answer:

समाचार पत्र में पूरे संसार भर की खबरों का संग्रह होता है, जो हमें विश्व में होने वाली सभी घटनाओं के बारे में जानकारी देता है। इसलिए हमें नियमित रुप से अखबार पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। यह बहुत ही अच्छी आदत है। आपको अपने बच्चों में इस आदत के लिए बढ़ावा देना चाहिए और उन्हें समाचार पत्र के विषय पर स्कूल या कॉलेज में होने वाली निबंध लेखन प्रतियोगिता या समूह परिचर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए, हमने यहाँ विद्यार्थियों के लिए सरल और आसान भाषा में समाचार पत्र या अखबार पर निबंध उपलब्ध करा रहे हैं। वे इनमें से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी निबंध का चयन कर सकते हैं ।

इन दिये गये निबंधों में से आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी निबंध का चयन कर सकते हैं, यह निबंध काफी सरल तथा ज्ञानवर्धक है। इन निबंधों के माध्यम से हमनें समाचार पत्र क्या है? समाचार पत्र की शुरुआत कब हुई? समाचार पत्र क्यों आवश्यक है? समाचार पत्र लोकतंत्र के लिए क्यों आवश्यक हैं? समाचार पत्र का इतिहास क्या है? भारत में समाचार पत्र की शुरुआत कब हुई? समाचार पत्र का उपयोग क्या है? समाचार पत्र का महत्व क्या है? आदि जैसे विषयों पर प्रकाश डालने का प्रयास किया है।

Answered by Mahi8107
1

Answer:

समाचार-पत्र जनसाधारण को दैनिक समाचारों से अवगत कराता है । छपाई कला के आविष्कार के बाद समाचार-पत्रों का प्रकाशन आरंभ हुआ । लोगों को देश-विदेश के समाचार ज्ञात होने लगे । लोगों में चेतना और जागरूकता फैली । समाचार-पत्रों का महत्त्व दिनों-दिन बढ़ता गया । भारत में ‘ बंगाल गजट ‘ नाम से पहला समाचार-पत्र छपा । धीरे – धीरे समाचार-पत्रों की संख्या में वृद्धि हुई । आज भारत में सैकड़ों समाचार-पत्र छपते हैं । इनमें आम महत्त्व की सभी सूचनाएं छपी होती हैं । राजनीति, व्यापार, उद्‌योग, शिक्षा, खेल-कूद, कृषि, रोजगार, मनोरंजन आदि से जुड़ी सूचनाएँ इनमें प्रमुखता से होती हैं । इनमें विज्ञापनों की भी भरमार होती है । इनमें छपे लेखों से ज्ञानवर्धन होता है । लोग इनमें खबरों को विस्तार से पढ़ते हैं । समाचार-पत्र सस्ते होते हैं इसलिए ये सब लोगों की पहुँच में होते हैं । रेडियो और टेलीविजन के प्रसार के बावजूद लोग समाचार-पत्रों को उतनी ही रुचि के साथ पढ़ते हैं ।

Explanation:

Similar questions