Hindi, asked by Vaibhav325697, 1 year ago

Niband on Sada Jeevan uch Vichar.

Answers

Answered by imakshitaa
11
Mark as BRAINLIEST!!☆☆☆
____________________________________महान् व्यक्तियों का किसी भी देश में अभाव नहीं रहा है । कुछ व्यक्तियों की ख्याति संसार भर में फैल जाती है । देशभक्त हों या विज्ञानी, गजनीतिज्ञ हों या साहित्यकार अथवा दार्शनिक- सभी में कुछ-न-कुछ विशेषता अवश्य होती है । ऐसे व्यक्ति संसार में कम ही हैं, जो जन्म से ही विख्यात होते है । अधिकांश यह ख्याति उन्हें अपने चरित्र-बल और परिश्रम से ही प्राप्त होती है ।

संसार में ऐसे व्यक्ति कम नहीं, जो एक साधारण कुल में जनमे, परंतु अपने सदगुणों नथा परिश्रम से बहुत ऊँचे उठ गए । यों तो करोड़ों व्यक्ति संसार में जन्म लेते है और मृत्यु को प्राप्त होते हैं, परंतु इस संसार में सभी का नाम अमर नहीं रहता ।

संसार में वे ही लोग अमर होते है जिनकी आत्मा महान् होती है और जो संसार में अपने पीछे ऐसे आदर्श छोड़ जाते हैं, जिनसे प्रेरणा पाकर अगली पीढ़ी अपना मागदर्शन पा सके । अधिकांशत: वे मध्यम वर्ग के घरों में पलते हैं, परंतु इतने सादे जीवन में भी उनमें उच्च विचार जन्म लेते हैं और उन्हीं में वे विकसित भी होते हैं ।

जीवन में सादगी लाना और तुच्छ विचारों को हृदय से दूर कर देना अपने आप में महान् गुण है । अपने पर गर्व करना एक बड़ा दोष है । जीवन को सादा बनाने के लिए इस दोष का दूर करना नितांत आवश्यक है । सादा जीवन व्यतीत करनेवाला विनयशील, शिष्ट तथा आत्मनिर्भर होता है ।

This was on hindi...!!☆☆
translate it if you can't got it...

Vaibhav325697: thnks.....that was my holiday hw....
imakshitaa: your wc
imakshitaa: mark as brainliest please!!!!☆☆☆
Vaibhav325697: sorry i cant because noone else has given the answer......
Vaibhav325697: so the option... is not visible 2 me
Similar questions