Hindi, asked by shubhamluniya, 11 months ago

niband on yuva pidi or nasha​

Answers

Answered by inaya15
0

Answer:

search yourself

Explanation:

search the essay yourself on google etc.

please mark as brainliest

Answered by sunlight41
3

Explanation:

शराब एक नशा हैं और आज के दौर में कोई भी आदमी इससे रह नहीं पाता, चाहे वह छोटा हो या बड़ा सब इससे लिप्त हैं. प्राचीन समय में राजा और महाराजा लोग शराब पीते थें, उसके बाद अंग्रेज आये भारतीयों को सिखा दिया अंग्रेज तो चले गये पर और अपनी शराब की आदत छोड़ गए. आज के समय में शराब एक विनाश का कारण बन गया हैं.

आज के समय में इंसान अपनी उम्र को घटा रहा हैं. जो इंसान अपनी उम्र को बड़ा सकता था पर शराब से कम कर रहा हैं. शराब एक जानलेवा चीज है इसके लाभ कुछ नही है और नुकसान ज्यादा है. शराब से इंसान अपनी शरीर का तो नुकसान कर ही रहा हैं तथा अपने पैसो का भी नुकसान कर रहा हैं.

शराब का नशा नुकसान, Alcohol Addiction Reason, Harm or Treatment in Hindi

शराब का नशा !

दोस्तों, आज समाज में कोई भी इंसान इससे बच नहीं पाया कोई Open पीता हैं तो कोई परदे के पीछे पीछे, सब लगे है थोड़े से नशे के लिये. समाज में शराब कोई खुशी में तो कोई गम में पीता हैं. आजकल कोई भी कार्यक्रम हो इसको पहले Serve किया जाता हैं. कोई भी काम तब पूरा होगा जब तक की शराब नहीं पीते और दूसरा गम में आजकल इसको इंसानों ने अपना हथियार बना लिया हैं.

ग्रामीण क्षेत्रो में शराब ने बुरा हाल कर रखा हैं. गावों में आदमी पुरे दिन काम करके जो पैसे प्राप्त करता हैं, वह आदमी शाम होते-होते शराब में डाल देता हैं और घर को खाली हाथ जाता हैं फिर घर में महाभारत शुरू हो जाती हैं. बाद में पति-पत्नी के झगड़े की नौमत आ जाती हैं और परिवार टूटने की कगार पर खड़ा हो जाता हैं. वह मजदुर पुरे दिन काम करके घर के बारे ना सोच कर शाम होते उसका ध्यान भटक जाता है क्योंकि उसको शराब की लत लगी हैं.

Similar questions