nibandh computer aur ham nibandh Hindi nibandh
Answers
Answered by
1
Answer:
klaro
Explanation:
bintahi ko ug kwarto lingkod kos imong bunya
Answered by
10
Answer:
️ कंप्यूटर और हम ️
❤️कम्प्यूटर आधुनिक तकनीक की एक महान खोज है। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती है। ये इनपुट (जैसे की-बोर्ड) और आउटपुट(प्रिंटर) के इस्तेमाल से काम करता है। ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसलिये कम उम्र के बच्चे भी इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बहुत ही भरोसेमंद है जिसे हम अपने साथ रख सकते है और कहीं भी और कभी भी प्रयोग कर सकते है। इससे हम अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा भी बना सकते है।
❤️आधुनिक युग में विज्ञान की मदद से मनुष्य ने कई महत्वपूर्ण आविष्कार किए हैं । कंप्यूटर इनमें से एक प्रमुख आविष्कार है । यह आदमी के दिमाग की तरह कार्य करता है । इसमें देश-दुनिया की सभी आवश्यक जानकारियाँ भरी होती हैं । इन जानकारियों को कंप्यूटर याद रखता है तथा माँगे जाने पर तुरंत प्रदर्शित भी कर देता है । बड़ी से बड़ी गणनाएँ यह पलक झपकते कर सकता है जिसे करने में आदमी को घंटों लग जाएँ । कंप्यूटर के आविष्कार के परिणामस्वरूप दुनिया में क्रांति आ गई है । सभी कार्यालयों, बैंकों, सार्वजनिक संस्थानों आदि में इसका उपयोग किया जा रहा है । रेल और हवाई यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग में यह प्रमुख भूमिका निभाता है । कंप्यूटर सूचना क्रांति का अग्रदूत बन गया है । विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य-सी होती जा रही है । व्यापार और उद्योग में इसके उपयोग के बिना अब काम नहीं चल सकता । कंप्यूटर आज की एक आवश्यक वस्तु बन गई है ।
Similar questions