Hindi, asked by rahulsahu26, 1 year ago

nibandh likhiye - vartman samay mai plastic ki samashya aur samadhan ​

Answers

Answered by Anonymous
0

हमारे पर्यावरण के लिए प्लास्टिक का कचरा

बहुत खतरनाक है। इस कचरे ने आज समुद्रों, नदियों, भूमि, पहाड़ों आदि सभी प्राकृतिक स्थलों को प्रदूषित कर रखा है। हाल ही के कुछ परीक्षणों से अब यह पाया गया है कि पैक की हुई पानी की बोतलों में प्लास्टिक के बहुत से कण मौजूद रहते हैं।विश्व में प्लास्टिक का उत्पादन 30 करोड़ टन प्रति वर्ष किया जा रहा है। जबकि कचरे के रूप में इसके निपटान के कारगर उपाय नहीं हैं। प्लास्टिक का कचरा दो प्रकारों में उत्पन्न होता है।

समाधान

–प्लास्टिक के उत्पादन और वितरण पर नियंत्रण रखना प्रथम प्रयास होना चाहिए। सिंगल-यूज प्लास्टिक बैग की जगह प्लास्टिक के ऐसे प्रकार के बैग बनाए जाएं, जो दोबारा उपयोग करने लायक हों। उन्हें रिसाइकल किया जा सके।ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाए। इसके अंतर्गत कचरे को सूखे और गीले में अलग-अलग करके रखा जाए। इससे पर्यावरण को हो रही क्षति को रोका जा सकेगा। रोजगार के अवसर बढाए जा सकेंगे।

-प्लास्टिक के उपयोग और उसके सुरक्षित निपटान से जुड़े मुद्दों पर सफलता प्राप्त करना एक लंबे समय की मांग करता है। यह ऐसी प्रक्रिया नहीं है, जिसे अमल में न लाया जा सके। हमें जल्द-से-जल्द सरकारी एवं सामुदायिक स्तर पर इसके लिए प्रयास करने होंगे।

Hope it helps you ❤️❤️❤️

Similar questions