nibandh lion nibandh
Answers
Answer:
Lion is very dangerous animal in forest.
शेर एक जंगली जानवर है लेकिन उसके साथ ही है शक्ति और सुंदरता का प्रतीक भी है इसलिए दिन प्रतिदिन इसका शिकार बढ़ता ही जा रहा है. और उसकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है भारत के जंगलों में इसका अहम स्थान है.
1) शेर जंगल में रहने वाला बड़े आकार का मांसाहारी जानवर है.
(2) इसके मजबूत चार पैर होते है जिनमें नुकीले पंजे होते है.
(3) इसकी आंखें चमकदार और भूरे रंग की होती है.
(4) शेर का पूरा शरीर भूरे रंग के बालों से ढका हुआ होता है.
(5) शेर की एक लंबी पूंछ होती है जो छलांग लगाने में इसकी सहायता करती है.
(6) इसका मुंह है अन्य जानवरों की तुलना में बड़ा होता है.
(7) शेर के मुंह का जबड़ा बहुत मजबूत होता है साथ ही इसके दांत बहुत नुकीले होते है.
(8) शेर को जंगल का राजा कहा जाता है क्योंकि सभी प्राणी इससे डरते है.
(9) यह झाड़ियों में छुप कर पानी के तालाब के पास अपना शिकार करता है.
(10) शेर की दहाड़ 5 किलोमीटर दूर तक भी सुनी जा सकती है.