nibandh on a cricket match ka Aankhon Dekha varnan
Answers
Answer:
मैंने भारत और पाकिस्तान का मैच देखा जो 16 जून 2019को हुआ | इस मैच को देखने में खेल का आनंद तो होता ही है , साथ ही देश-प्रेम का एक अजीब-सा ज़ज्बा भी अंदर-ही अंदर हिलोरे लेने लगता है | भले ही हम दोनों देश आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे हों, पर खेल के मैदान में हम केवल खिलाड़ी होते हैं; जिनके सामने एक ही लक्ष्य होता है- अपने देश को विजय-श्री दिलवाना | स्टेडियम खचाखच भरा था, दर्शको के हाथों में भारतीय तिरंगा लहरा-राहे थे | कुछ दूरी पर पाकिस्तान कि टीमों के समर्थान भी चाँद-तारों वाले झंडे लहरा रहे थे | ठीक दस बजते ही दोनों देशों के टीम मैदान पर उतरे | दोनों देशों के कप्तान के सामने टॉस हुआ और टॉस पाकिस्तान ने जीता | मैच शुरू हो गया पाकिस्तान ने पहले फील्डिंग की और भारत ने बैटिंग | मैच बहुत मजेदार था देखने बहुत मज़ा आया | भारत ने बैटिंग और फील्डिंग दोनों बहुत अच्छी की और अंत में भारत जीत गया |
What is your question?
Nibandh on a cricket match ka Aankhon Dekha varnan
Answer:
मैंने भारत और पाकिस्तान का मैच देखा जो 6 जून 2019 को हुआ था | इस मैच को देखने में खेल का आनंद तो होता ही है , साथ ही देश-प्रेम का एक अजीब-सा ज़ज्बा भी अंदर-ही अंदर हिलोरे लेने लगता है। इतनी खुशी थी कि हम सब जाहिर नहीं कर सकते थे । हम और हमारे मित्र और हमारे परिवार के सारे सदस्य साथ मिलकर टीवी स्क्रीन पर मैच देख रहे थे | भले ही हम दोनों देश आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे हों, पर खेल के मैदान में हम केवल खिलाड़ी होते हैं; जिनके सामने एक ही लक्ष्य होता है- अपने देश को विजय दिलवाना और अपने देश का नाम सबसे ऊंचा करना | स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। दर्शको के हाथों में भारतीय तिरंगा लहरा-राहे थे | कुछ दूरी पर पाकिस्तान कि टीमों के समर्थन दर्शक का भी चाँद-तारों वाले झंडे लहरा रहे थे |
ठीक दस बजते ही दोनों देशों के टीम मैदान पर उतरे | दोनों देशों के कप्तान के सामने टॉस हुआ और टॉस पाकिस्तान ने जीता | मैच शुरू हो गया पाकिस्तान ने पहले फील्डिंग की और भारत ने बैटिंग | मैच बहुत मजेदार था।
देखने मे बहुत मज़ा आया |
पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । भारत ने बैटिंग और फील्डिंग दोनों बहुत अच्छी की और अंत में भारत जीत गया।
पूरी दुनिया ने भारत को लोहा माना।
Explanation: