Hindi, asked by mohammadfaiz3aug2010, 1 month ago

nibandh on aapke mata pita kisi avashyak karya se bahar gaye hai. aapke sath apka chota bhai ya bahan hai . aapne kaise prabandh kiya.​

Answers

Answered by namirata1
2

Answer:

माता - पिता की अनुपस्तिथि एक बड़ा पढ़ाव

एक दिन की बात है मेरे माता व पिता दोनों किसी आवश्यक कार्य कि वजह से मुझे और मेरे दोनों छोटे भाई - बहन की जिम्मेदारी मुझे देते हुए मुझे दोनों का सावधानी पुरवक ध्यान रखने के साथ - साथ जल्दी लोट आने का वादा करते हुए चले गए । मेरे भाई - बहन सो रहे थे, उनके उठने से पहले मैने साफ सफाई की एक घंटे के बाद मेरे भाई - बहन उठ गए फिर मैंने दोनों को मुँह धुलाया , स्नान करवाया और जब उनहोंने मुझे कहा कि उन्हें भुख लगी है तब मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती आई क्योकि मुझे खाना बनाना नहीं आता था अथवा सुबह जल्दी निकलने की वजह से माँ ने भी खाना नहीं बनाया था । मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं फिर मैंने अपना गुल्लक तोड़ा और अपने बचाए हुए पैसे से दोनो के लिए नाश्ता खरीदा | दोपहर तक माता - पिता घर वापस आ गए और मैंने उन्हे सारी बातें बताई और उन्होने मुझे शबबाशी दी । मैं बहुत खुश थी उस दिन ।

Explanation:

Hope this will help you.

plz mark me as BRAINLIEST too.

Similar questions