Hindi, asked by NahidSura, 1 year ago

nibandh on computer :aaj ke yug ki zarurat vrukhsaropan

Answers

Answered by PreethiShankar
19
२१वी साध्वी में कुछ भी हो सकता है. मानवता ने ऐसा प्रगति की है जो सपने में भी देखा नहीं जा सकता. इन चमक घटनाओं में से एक अच्छी अविष्कार है कंप्यूटर. आष्चर्य की बात है की बटन दबाओ और काम हो जायेगा भेटे भेटे. एक समय था जब कंप्यूटर केवल एक लक्जरी के रूप में देखा जाया था. हालांकि आज वे सफलता और विकास का एक अनिवार्य हिस्सा बन चूका है. आज लग बैग हर क्षेत्र में कंप्यूटर की उपयोगः होती है. बैंक, रेलवे, हवाई सेवा, उद्योग, पोस्ट ऑफिस, शेयर आदि. कंप्यूटर मात्र एक उपकरण नहीं है, किन्तु मार्किट में उपलब्ध हर एक उपकरण कंप्यूटराइज्ड है. फ्रिज, वाशिंग मशीन, टेलीविज़न, सब कुछ कंप्यूटर प्रणाली पर निर्भर है. अब तोह लैपटॉप भी जन्म ले चूका है. यदि एक दिन कंप्यूटर - इंटरनेट सेवा बदित हो जाये तो सारा काम काज टप्प हो जाता है. भारत में , सही ज्ञान और कंप्यूटर के उपयोग होगा तो एक बड़ा और आश्चर्यजनक तरीके में परिवर्तन लेके आ सकते है.यह निरक्षरता का विध्वंस करेगा और आशावाद , दक्षता , उत्पादकता और उच्च गुणवत्ता के लिए नेतृत्व होगा. कंप्यूटर के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह पुस्तिका शक्ति , लागत, और समय की बहुत बहुत बचाने के लिए हमें मदद कर सकते हैं. कंप्यूटर कृषि कार्यों और व्यवसायों जिस तरह से किया जा रहा है, उसे बदल सकता है. कंप्यूटर एक चिकित्सा क्रांति लाने में बहुत सक्षम है.कंप्यूटर जितने भी क्षेत्र में कितना ही काबिल क्यों न हो पर उसे बनाने वाला मानव ही तो है. जैसा निर्देश मिलेगा वैसा कार्य ही करेगा. जरूरत से ज्यादा प्रयोग होने के कारन इंसानी ज्ञान काम हो रहा है. हम मशीनों पर निर्भर है. आज कंप्यूटर ने मानव के जीवन को सुविधा, सरलता, सुव्यवस्था, सरिकथा प्रधान की है. उसे हम उचित रूप से प्रयोग करना चाहिए. 
Similar questions