Nibandh on dharm ki kattartha in hindi
Answers
Answered by
0
Explanation:
तार्किकता के पैरोकार, अक्सर धार्मिक कट्टरता के लिए धर्म को दोषी ठहराते हैं. क्या यह सोच सही है? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए सबसे पहले हमें धार्मिक कट्टरता का अर्थ समझना होगा. सामान्य भाषा में हम यह कह सकते हैं कि कट्टर वह व्यक्ति है जिसने अपने दिमाग़ के खिड़की-दरवाजे बंद कर रखे हैं, जो किसी तर्क को सुनना या समझना ही नहीं चाहता. वह किसी नए विचार को ग्रहण करने के बजाय, पिटी-पिटाई लीक पर चलता रहता है. उसकी मान्यताओं-विश्वासों का खंडन करने वाले चाहे जितने तर्क दें, वह अपनी बात पर अड़ा रहता है. स्पष्टत:, कट्टरता का संबंध व्यक्ति की मानसिकता से है जबकि धर्म का ताल्लुक आध्यात्मिकता व नैतिकता से है.
hope it will help you
Similar questions