Hindi, asked by dangerdragon092, 4 months ago

nibandh on गृह कार्य

Answers

Answered by SACHINGOTHWAL1976
2

Answer:

घरेलु काम हर घर में गृहणी को ही करना पड़ता है इससे वो काफी थक भी जाती हैं| मेरा मानना है की बच्चे जब काम करने लायक बड़े हो जाए तो उन्हें पिता माता के साथ घर के कामो में हाथ बटाना चाहिए|  इससे उनको काम सीखने को मिलता है एवं माता पिता को मदद होती है और माता पिता को थकान कम होगी|

समय के साथ साथ बच्चे बड़े होते जाते हैं और माता पिता वृद्ध| वृद्धावस्था कमजोरी के अलावा कई बीमारयां जैसे कीBP, Diabetes, Arthritis वगैरा भी वृद्ध माता पिता को घेर लेती हैं| इससे उनके काम करने की क्षमता घट जाती है| यदि बच्चों की मदद मिलजाए तो काम आसानी से निपट जाता है वर्ना वृद्ध माता पिता को अकेले संघर्ष करना पड़ता है जो की मानवता के विरुद्ध है|

Similar questions