Nibandh on "ganga swachta abhiyaan"with ruprekha in Hindi.☺️
Plz answer fast.
✌️I'll mark the first answer as brainliest.✌️
Answers
Answered by
1
नमामि गंगे योजना अर्थात स्वच्छ गंगा परियोजना भारतीय जनता पार्टी के 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र की मुख्य घोषणाओं में से एक था. नरेंद्र मोदी द्वारा गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए अपने वायदे के मुताबिक़ उन्होंने यह परियोजना आरम्भ की थी. आध्यात्म से जुड़ा विषय होने के कारण जन जन का सहयोग प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मिल रहा हैं.
केंद्रीय बजट 2014-15 में 2,037 करोड़ रूपये के साथ इस स्वच्छ गंगा परियोजना की शुरुआत की गई थी. गंगा संरक्षण मिशन के रूप में नमामि गंगे पर काफी बजट खर्च किया गया, ताकि गंगा नदी में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण कर इसे रोकने के कारगर उपाय किये जा सके.
मुख्य रूप से औद्योगिक अपशिष्टों से प्रदूषित गंगा नदी को स्वच्छ बनाना अपने आम में एक बड़ा लक्ष्य हैं. यह परियोजना कब पूरी होगी, इस सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा सुप्रिम कोर्ट के एक सवाल के जवाब में कहा कि चूँकि गंगा देश की सबसे बड़ी नदी हैं जो उत्तर से दक्षिण तक सम्पूर्ण देश को सींचती हैं इस कारण इसे पूरा होने में 18 वर्ष का समय लगेगा.
आपकों बता दे गंगा नदी के अपवाह तंत्र में भारत के पांच राज्य उत्तराखण्ड, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार आते हैं. तथा कुछ हिस्सों में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में भी बहती हैं अतः इन राज्यों में भी गंगा की स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को स्वच्छ बनाने के लिए जनजागरूकता के जरिये सहयोग दिलाने की अपील की हैं.
स्वच्छ गंगा परियोजना के तथ्य
योजना क्षेत्र- 2,500 किमी ( 29 बड़े शहर, 48 कस्बे और 23 छोटे शहर )
आधिकारिक नाम- नमामि गंगे
स्वच्छ गंगा परियोजना कमेटी का गठन- जुलाई 2014
परियोजना की लागत 2037 करोड़ रुपये
परियोजना में शामिल मंत्रालय केंद्रीय जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प
परियोजना का उद्देश्य गंगा नदी की सफाई
परियोजना प्रारंभ तिथि जुलाई 2014
परियोजना की अवधि 18 साल
केंद्रीय बजट 2014-15 में 2,037 करोड़ रूपये के साथ इस स्वच्छ गंगा परियोजना की शुरुआत की गई थी. गंगा संरक्षण मिशन के रूप में नमामि गंगे पर काफी बजट खर्च किया गया, ताकि गंगा नदी में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण कर इसे रोकने के कारगर उपाय किये जा सके.
मुख्य रूप से औद्योगिक अपशिष्टों से प्रदूषित गंगा नदी को स्वच्छ बनाना अपने आम में एक बड़ा लक्ष्य हैं. यह परियोजना कब पूरी होगी, इस सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा सुप्रिम कोर्ट के एक सवाल के जवाब में कहा कि चूँकि गंगा देश की सबसे बड़ी नदी हैं जो उत्तर से दक्षिण तक सम्पूर्ण देश को सींचती हैं इस कारण इसे पूरा होने में 18 वर्ष का समय लगेगा.
आपकों बता दे गंगा नदी के अपवाह तंत्र में भारत के पांच राज्य उत्तराखण्ड, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार आते हैं. तथा कुछ हिस्सों में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में भी बहती हैं अतः इन राज्यों में भी गंगा की स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को स्वच्छ बनाने के लिए जनजागरूकता के जरिये सहयोग दिलाने की अपील की हैं.
स्वच्छ गंगा परियोजना के तथ्य
योजना क्षेत्र- 2,500 किमी ( 29 बड़े शहर, 48 कस्बे और 23 छोटे शहर )
आधिकारिक नाम- नमामि गंगे
स्वच्छ गंगा परियोजना कमेटी का गठन- जुलाई 2014
परियोजना की लागत 2037 करोड़ रुपये
परियोजना में शामिल मंत्रालय केंद्रीय जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प
परियोजना का उद्देश्य गंगा नदी की सफाई
परियोजना प्रारंभ तिथि जुलाई 2014
परियोजना की अवधि 18 साल
ritttu:
u didn't wrote ruprekha
Similar questions