Hindi, asked by dsjdh, 1 year ago

nibandh on importance of games in hindi please answer the question as fast as you can please

Answers

Answered by Anonymous
1

Hey mate Your answer is.......

खेलों का जीवन में बहुत महत्त्व है । खेल उतने ही आवश्यक है । जितनी पढ़ाई । पढ़ाई के लिए स्वस्थ मस्तिष्क चाहिए । स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है । शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अनिवार्य हैं । खेल समय की बर्बादी नहीं है । खेल एक अच्छा व्यायाम है ।


खेलों से कसरत होती है । खाया-पीया हजम होता है । छोटी-मोटी बीमारियाँ दूर हो जाती हैं । खूब भूख लगती है और पाचन क्रिया में सुधार होता है । बढ़ने वाले लडुकों का शारीरिक विकास होता है । खेलों से चुस्ती-स्कूर्ति प्राप्त होती है । आलस्य दूर भागता है, चित्त प्रसन्न होता है ।

खेल का सबसे बड़ा उद्देश्य मतभेद तथा दूरियों को मिटाना है । यह खेल ही है जो सम्पूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरोने की क्षमता रखता है फिर चाहे वह क्रिकेट हो या हॉकी । इनसे परस्पर सहयोग की भावना जागृत होती है । सहयोग एकता का ही दूसरा नाम है ।


एकता से समाज अथवा राष्ट्र मजबूत तथा शक्तिशाली बनता है । अनुशासन का जीवन में बहुत महत्त्व है । खेलों से अनुशासन में रहने का प्रशिक्षण मिलता है । कोई भी खेल अनुशासन अथवा नियमों का पाबन्द रहकर ही खेला जाता है । अनुशासन का पाबन्द रहकर मनुष्य जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है ।


dsjdh: wow
dsjdh: what a nice answer
dsjdh: thanks thanks thanks again thanks very very very very very very much
dsjdh: but noone excluding you given the answer
dsjdh: so how can i mark you as brainliest
Similar questions