Nibandh on irdhan ki Disha may Chote Chote Kadam bada Parivartan La sakte ha.
Answers
Answered by
59
ईंधन का संरक्षण करने से पूर्व हमें ये समझना जरूरी है कि हमारे जीवन में ये क्या मायने रखते हैं ? आखिर क्यों करना चाहिए इनका संरक्षण ?
ईंधन वास्तव मे प्रकृति का दिया वह तोहफा है, जो ज्वलित होने पर विशाल मात्रा में उर्जा का उत्सर्जन करता है। जिस उर्जा का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन मे उपयोग में लाये वस्तुओं को चलाने में करते हैं ।जैसे - गाड़ी , पंखा , मोटर, कल-कारखाना , विद्युत चालित सभी संत्र बगैरह - बगैरह सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ईंधन पर निर्भर हैं।
तो जाहिर है कि ईंधन हमारे लिए कितना अहम है, और इसकी सीमित मात्रा हमें ईंधन का संरक्षण की ध्यान देने को विवश करती है।
वैसे तो ईंधन के संरक्षण पर विश्व स्तर पर कार्य हो रहे हैं , हजारों वैज्ञानिक अक्षय उर्जा की ताकत बढाने की कड़ी मेहनत में जुटे हैं । नई तकनीक की खोज जारी है ताकि ईंधन का उपयोग न्यूनतम कर सके । लेकिन ये कार्य या योजना तभी सफल हो सकेंगे जब आम आदमी भी ईंधन संरक्षण में अपना योगदान दें ।
कुछ बातें है जिससे हम आम व्यक्ति भी ईंधन संरक्षण में विशेष योगदान दे सकते हैं। है।
१.जितना संभव हो हमे बिजली का कम से कम उपयोग करना चाहिए , इससे कोयले की खपत कम की जा सकती है।
२. भोजन को बनाने के लिए ढक्कन वाले बर्तन का उपयोग करना चाहिए , इस प्रकार हम दो नुकसान से बच सकते हैं पहला - भोजन के पोषकतत्व का क्षयण नही होगा ।
दूसरा - हम गैस के अधिक उपयोग पर काबू पा सकेंगे । और हाँ खाना बनाने के बाद रेगूलेटर को बंद कर देना चाहिए ।
३. छोटी दूरी को तय करने के लिए गाड़ी का उपयोग न करें । इसके लिए आप साइकिल या फिर पैदल चल सकते हैं । ये पेट्रोल की खपत को कम करता तो है ही साथ में आपके शरीर को चुस्त और दुरूस्त बनाता है। क्योंकि ज्यादातर बिमारियाँ हमारे blood circulation शिथिल होने के कारण होते हैं पर पैदल चलने या साईकिल का उपयोग करने से blood circulation बरकरार रहता है।
४. गाड़ियों को मध्यम गति से चलायें , इससे ईंधन की कम खपत होती है , और दुर्घटना का भी कम खतरा रहता है ।
५.गाड़ी की ईंजन को बेवजह चालू न छोड़े , अक्सर ट्राफिक सिग्नल पर हम गाड़ी की चालू ही रखते हैं यह गलत है इससे ईंधन की बेवजह क्षति होती है ।
ऐसी बहुत सारी छोटी - छोटी बातों का ध्यान अगर हम अपने दैनिक जीवन मे रखें तो ईंधन के संरक्षण में मिल का पत्थर साबित होगा
ईंधन वास्तव मे प्रकृति का दिया वह तोहफा है, जो ज्वलित होने पर विशाल मात्रा में उर्जा का उत्सर्जन करता है। जिस उर्जा का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन मे उपयोग में लाये वस्तुओं को चलाने में करते हैं ।जैसे - गाड़ी , पंखा , मोटर, कल-कारखाना , विद्युत चालित सभी संत्र बगैरह - बगैरह सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ईंधन पर निर्भर हैं।
तो जाहिर है कि ईंधन हमारे लिए कितना अहम है, और इसकी सीमित मात्रा हमें ईंधन का संरक्षण की ध्यान देने को विवश करती है।
वैसे तो ईंधन के संरक्षण पर विश्व स्तर पर कार्य हो रहे हैं , हजारों वैज्ञानिक अक्षय उर्जा की ताकत बढाने की कड़ी मेहनत में जुटे हैं । नई तकनीक की खोज जारी है ताकि ईंधन का उपयोग न्यूनतम कर सके । लेकिन ये कार्य या योजना तभी सफल हो सकेंगे जब आम आदमी भी ईंधन संरक्षण में अपना योगदान दें ।
कुछ बातें है जिससे हम आम व्यक्ति भी ईंधन संरक्षण में विशेष योगदान दे सकते हैं। है।
१.जितना संभव हो हमे बिजली का कम से कम उपयोग करना चाहिए , इससे कोयले की खपत कम की जा सकती है।
२. भोजन को बनाने के लिए ढक्कन वाले बर्तन का उपयोग करना चाहिए , इस प्रकार हम दो नुकसान से बच सकते हैं पहला - भोजन के पोषकतत्व का क्षयण नही होगा ।
दूसरा - हम गैस के अधिक उपयोग पर काबू पा सकेंगे । और हाँ खाना बनाने के बाद रेगूलेटर को बंद कर देना चाहिए ।
३. छोटी दूरी को तय करने के लिए गाड़ी का उपयोग न करें । इसके लिए आप साइकिल या फिर पैदल चल सकते हैं । ये पेट्रोल की खपत को कम करता तो है ही साथ में आपके शरीर को चुस्त और दुरूस्त बनाता है। क्योंकि ज्यादातर बिमारियाँ हमारे blood circulation शिथिल होने के कारण होते हैं पर पैदल चलने या साईकिल का उपयोग करने से blood circulation बरकरार रहता है।
४. गाड़ियों को मध्यम गति से चलायें , इससे ईंधन की कम खपत होती है , और दुर्घटना का भी कम खतरा रहता है ।
५.गाड़ी की ईंजन को बेवजह चालू न छोड़े , अक्सर ट्राफिक सिग्नल पर हम गाड़ी की चालू ही रखते हैं यह गलत है इससे ईंधन की बेवजह क्षति होती है ।
ऐसी बहुत सारी छोटी - छोटी बातों का ध्यान अगर हम अपने दैनिक जीवन मे रखें तो ईंधन के संरक्षण में मिल का पत्थर साबित होगा
Similar questions
English,
8 months ago
Science,
8 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Math,
1 year ago
Science,
1 year ago