Social Sciences, asked by rikiborachamp7633, 11 months ago

Nibandh on lal bahadur shastri in 400 words in hindi

Answers

Answered by anuanku
5

लाल बहादुर शास्त्री पर छोटा निबंध

लाल बहादुर शास्त्री भारत के महत्वपूर्ण नेताओं मे से एक थे। जिन्होंने देश के स्वाधीनता के लिए लड़ाई लड़ी और औरो को भी इस संघर्ष में साथ आने के लिए प्रेरित किया। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को वाराणसी के समीप मुगलसराय में हुआ था। लगभग 20 वर्ष के ही आयु में वह स्वाधीनता आंदोलन में शामिल हो गये थे।

वह गाँधी जी के विचारो से काफी प्रभावित थे। इसिलए उन्होंने उन्हीं के मार्ग पर चलने का निर्णय लिया। उन्होंने महात्मा गाँधी के साथ कई आंदोलनो में हिस्सा लिया। शास्त्री जी ने सदैव सत्य और अहिंसा मार्ग का पालन करते हुए सभी विपत्तियों का सामना किया। भारत को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराना उनका एक मात्र लक्ष्य बन चुका था और अपने इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए, उन्होंने सदैव पूरी निष्ठा के साथ प्रयत्न किया। स्वाधीनता संग्राम के दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने पूरे 9 वर्ष कारावास में बिताये, लेकिन फिर भी यह विपत्तिया उन्हें कभी भी देश के स्वाधीनता संघर्ष से पीछे नही हटा सकी।

वह पंडित जवाहर लाल नेहरु के काफी करीब थे और इसीलिए उनके देहांत के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उनके द्वारा दिया गया “जय जवान, जय किसान” का नारा काफी प्रसिद्ध हुआ। उनके इस नारे ने देश की उन्नति के लिए दिन-रात काम करने वाले किसानों और सेना के जवानों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया। उनका यह नारा वर्तमान समय में भी काफी प्रसिद्ध है और इसे सेना के जवानो तथा किसानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।

शास्त्री जी की मृत्यु 11 जनवरी 1966 को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, हालांकि कई बार उनकी मृत्यु को हत्या साजिश के रुप में भी देखा जाता है।

This is your answer of your question please mark me as best answers and thanks me.

Answered by pramodhankare293
3

Answer:

this is your answer...

I hope it will help you....

Attachments:
Similar questions