Hindi, asked by preetanjali1597, 1 year ago

Nibandh on mere jivan ka laksha

Answers

Answered by vanshrajput040
2

मेरे जीवन का लक्ष्य

महत्वाकांक्षी होना मनुष्य का स्वभावीक गुण है। प्रत्येक मनुष्य का कुछ न कुछ लक्ष्य होता है। हर व्यक्ति जीवन मे कुछ विशेष प्राप्त करना चाहता है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई और कुछ। सभी व्यक्तियो की इच्छाए अलग अलग होती है। बहूत काम लोग अपनी इच्छा साकार कर पाते हैं। और वे निश्चित लक्ष्य के प्रति सदैव जाग्रत रहते हैं।

मनुष्य के जीवन मे एक निश्चित लक्ष्य का होना अनिवार्य है। लक्ष्यविहीन मनुष्य क्रिकेट के खेल में उस गेंदबाज की तरह होता है जो गेंद तो फेकता है परंतु सामने विकेट नही होते। अतः जीवन मे एक निश्चित लक्ष्य के निश्चित दिशा में होना आवश्यक हैं।

मेरे जीवन का लक्ष्य है कि में बड़ा होकर डॉक्टर बनु और अपने डॉक्टरी ज्ञान से सब को लाभान्वित करू जो धन के अभाव में उचित चिकित्सा प्राप्त नही कार पाते। में इस बात को अच्छी तरह जानता हूं कि एक अच्छा चिकित्सक बनाना आसान नहीं।

एक अच्छे विद्यालय के चयन, उसमे प्रवेश पाना, पढाई में होने वाला ख़र्च आदी के रुकावटे है। लेकिन मुझे विश्वास है कि में इन सभी बाधाओं को पार कर लूँगा। इसके लिये मेने बहुत कड़ी मेहनत का संकल्प किया है। इसके लिए में अपने अध्यापक और अनुभवी छात्रों का सहयोग लिया है।

डॉक्टर एक ऐसी उपलब्धि है,एक ऐसा पद होता है जहां पर एक इंसान को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है और मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना ही है,डॉक्टर भले ही भगवान ना हो लेकिन भगवान से कम भी नहीं होता क्योंकि डॉक्टर के हाथ में ही जिंदगी और मौत का फैसला होता है,एक डॉक्टर भले ही किसी व्यक्ति को जिंदा ना कर सके लेकिन किसी को बुरे हालात से निकालने के लिए होता है,मैं बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखता था क्योंकि मैं गरीबों की असहायों की सहायता करना चाहता था मैंने देखा है कुछ डॉक्टर सिर्फ पैसे के लिए डॉक्टरी करते हैं लेकिन मेरे जीवन का लक्ष्य यह है कि मैं एक सफल डॉक्टर बनू पैसे के लिए नहीं बल्कि लोगों की सहायता के लिए.

मैं उन सभी लोगों की मदद कर सकूं जो गरीब हैं जो बीमार हैं जो बड़ी-बड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं मेरा जीवन का लक्ष्य यही है कि मैं डॉक्टर बनकर गरीब,असहाय और बीमार लोगों की मदद कर सकूं,आज हमारे देश में बहुत सारी बीमारियां फैल रही हैं जिसके कारण बहुत सारे डॉक्टरों की जरूरत पड़ती है,अगर मैं डॉक्टर बन जाऊंगा तो मुझे अपने आप पर गर्व होगा कि मैं अपने देश के लिए,अपने बीमार लोगों के लिए कुछ मदद कर सकूंगा।

मेरा डॉक्टर बनकर यह उद्देश्य है कि मैं हर बीमारी को खत्म करने के लिए प्रयास कर सकूंगा,अगर मैं किसी व्यक्ति की बीमारी को खत्म करके उसका उचित उपचार कर सकूं तो मुझे खुशी मिलेगी क्योंकि डॉक्टर बनकर मेरा उद्धेश्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि मेरा एक जुनून है,मैं हर हालात में गरीबों असहायों और बीमारी से पीड़ित लोगों की सहायता करूंगा,मैं जब एक बच्चा था तो मेरे पिताजी शुरू से ही मुझसे कहा करते थे कि बेटा तुझे दुनिया में कुछ ऐसा करना है कि जिससे दूसरों की मदद हो सके जिससे हम दूसरों का भला कर सकें,वह मुझसे कहा करते थे कि तू एक डॉक्टर बनना तभी से मैं एक डॉक्टर बनने का सपना देखता हूं क्योंकि डॉक्टर बन कर हम बीमार लोगों की सहायता कर सकते हैं उनकी बीमारी को खत्म करके बीमारी से मुक्त कर सकते हैं।

हमको डॉक्टर सिर्फ फायदे के लिए नहीं,पैसे के लिए नहीं बल्कि दूसरों के भले के लिए करना चाहिए तभी हमारी यह उपलब्धि,हमारी डिग्री कुछ काम आ सकती है क्योंकि कहते हैं कि इंसान पैसा अपने साथ नहीं ले जाता लेकिन दुआएं वह अपने साथ ले जाता है इसलिए मुझे और आप सभी को यह समझना चाहिए कि डॉक्टर बनकर हम सभी को,दूसरों का उचित उपचार करना चाहिए और हर संभव कोशिश करना चाहिए जिससे कोई मरीज ठीक हो सके इसलिए मेरा सपना है कि मैं एक सफल डॉक्टर बन सकूं क्योंकि मैं अपने देश को स्वस्थ रखना चाहता हूं।

I hope it will help you.......

Answered by nilesh102
0

Answer:

हर इंसान का जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है। कोई डाक्टर, तो कोई वकील, कोई टीचर तो कोई कुछ। परंतु मैं तो एक IAS अफ़सर बनना चाहता हूं। जो देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है।

मैं कठिन नहीं मानता किसी चीज़ को क्योंकि कठिन कुछ नहीं होता सब समझने का खेल है हमारी बुद्धि का। IAS बनना यानि अपने कंधे पर देश का भार लेना जो सबको नसीब नहीं होता। वास्तव में आईएएस अफसर देश को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।हांलाकि इस पथ पर चलने में कठिनाई तो होगी परंतु यदि आप कुछ नीतियों को सही तरीके से अपनाते हैं तो जरुर पास कर जाऐंगे।

जैसे- इकोलॉजी, एंवायरमेंट, आर्ट और कल्चर पर करना होगा ध्यान

कई किताबों को पढ़ने से अच्छा है एक ऐसी क्व़ॉलिटी की किताब पढ़ें जिससे आपके बेसिक कॉंन्सेप्ट क्लियर हो जाएं।टॉपिक्स की पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप उससे जुड़े नोट्स बनाएं।मॉक टेस्ट से तैयारी कर आप अपनी स्पीड तो बढ़ा ही सकते हैं बल्कि इसकी मदद से सवालों को जल्दी हल करने की समझ भी बढ़ती है।

नियमित रूप से पढ़ें अखबार।एनसीईआरटी की किताबों को जरूर पढ़ें।अगर आप किसी विषय को रट रहे हैं तो आप कुछ समय बाद भूल जाएंगे इसलिए।घटनाओं के विश्लेषण करने की आदत डालें। इससे आप उसे हमेशा याद रखेंगें. इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।

बस रखें लक्ष्य ऐसा नीति बनाएं ऐसा हर नागरिक IAS बनेगा आपके जैसा

..... ....Thank's..M8..(mate)... .....

.........i hope it helps you..........

Similar questions