Hindi, asked by cherryagarwal7760, 1 year ago

Nibandh on nadi kinare ek shaam in hindi

Answers

Answered by Geekydude121
939
नदी के किनारे पहुँचकर हमने दोनों साइकिलें एक जंजीर में बाधकर ताला लगा दिया और एक पड़े को बताकर हम घाट पर आ गए । नदी का दृश्य बड़ा सुहावना लग रहा था । रविवार का दिन था, इसलिए घाट पर अनेक पुरुष, रत्री और बच्चे थे ।
वे नदी में किल्लोल कर रहे थे । कुछ लोग गहरे में तैर रहे थे और जो लोग तैरना नहीं जानते थे, वे किनारे ही पानी में डुबकियाँ लगा रहे थे और एक-दूसरे पर पानी के छींटे मार-मार हंस-खेल रहे थे । थोड़ी दूर पर ही कुछ लोग फींच-फींच कर साबुन से कपड़े धो रहे थे ।
छोटे-छोटे बच्चे अपने माँ-बाप की गोद में थे, जो उन्हें पानी में डुबकी लगवा रहे थे और उछाल-उछाल कर आनंदित हो रहे थे । कुछ बच्चे नदी के किनारे की ठंडी बालू में खेल रहे थे । एक ओर कुछ लड़कियों बालू के घरौंदे बना रही थीं । नदी पर अनेक नावें तैर रही थीं । कॉलेज के कुछ विद्यार्थी रचर्य नाव चला रहे थे । नावें नदी की धारा में बहती हुई बड़ी सुन्दर दिख रही थीं ।
थोडी दूर पर धोबी घाट दिखाई दे रहा था । वही बहुत-से धोबी नदी किनारे पत्थर के पाट पर कपड़े पीट रहे थे और धो-धो कर निचोड़ते और अपनी पत्नी तथा बच्चों को पकड़ाते जाते थे । वे उन्हें बालू पर सूखा रहे थे । दूर हमें कुछ मछुआसे की पाल लगी नावें दिख रही थीं । वे नाव से घुमा कर नदी में जाल फेंक देते थे और मछलियों के फंसने की प्रतीक्षा कर रहे थे ।
Answered by Priatouri
167

मैं और मेरी सहेली कल शाम नदी किनारे गए थे I वहां जाकर हमने साइकिल चलाई और दोनों नंगे पैर किनारे के पास गीली रेत में चले I हमें वहां बहुत अच्छा लगा I वहां हमारे अलावा और भी बहुत लोग थे जो कि वहां पर घूमने आए थे I उनके बच्चे आपस में गेंद के साथ खेल रहे थे I नदी किनारे नारियल पानी वाले ने नारियल पानी की दुकान लगा रखी थी I वहां आसपास में भी काफी दुकाने थी जो कुछ कुछ सामान जैसे बालियां आदि बेच रहे थी I लोग नदी के किनारे आपस में बात करते हुए घूम रहे थे I नदी किनारे बैठ कर हमने सूर्य छिपता  देखा I हमारा कल का दिन नदी किनारे बहुत अच्छा गुजरा I

Similar questions