nibandh on parvatiy sthal ki yatra
Answers
Answer:
Essay on parvatiya sthal ki yatra
शिमला शहर भी एक पर्वत पर वसा हुआ है। ... यहाँ का कुफ़री पर्वतीय स्थल काफी ऊंचाई मे स्थित होने के कारण सैलानियों के लिए बहुत मनभावन होता है । यहाँ के पर्वतो पर पहुँच कर मुझे ऐसा लगा जेसे कि मैं प्रकृति की गोद मे आ गया हूँ। शांत एवं मनमोहन वातावरण से मेरे अंदर एक स्फूर्ति आ गई।किसी पर्वतीय स्थल की यात्रा
हाल ही में मैं अपने चार दोस्तों के साथ रोहतांग दर्रा की पैदल यात्रा पर गए | अगस्त का महीना था और रास्ते में ही बारिश शुरू हो गई | हम सब बुरी तरह भीग गए | किसी तरह से एक छोटी सी गुफा तक पहुंचे | कठिनाई से किसी तरह रात गुजारी | दो दोस्तों ने वहीं हिम्मत हार दी व वापसी का सामान बांध लिया| बचे हुए हम तीनों में भी एक का मन असमंजस में था | सब में एक बहस छिड़ गई कि आगे जायें या ना जायें | मैंने सबको बहुत समझाया पर कोई निर्णय नहीं निकला अत: मैंने एक रूपये का सिक्का निकला और टॉस के लिए पूछा | हेड तो जाना है टेल तो नहीं जाना | सब मान गए और सिक्का हवा में उछाला | हेड आया और सब चलने को तैयार हो गए | लम्बी सांस ली और बिना पीछे देखे चल पड़े सब ने एक दूसरे का साहस बंधाया | रोहतांग की चोटी बिल्कुल पास से देखते ही सांस में सांस आ गई | सब ने मिलकर बहुत मजे किये | रात खुले आसमान में गुजारी और अगले दिन घर वापिस आ गए |
Explanation:
hope it helps you
mark me as brainlist please